आंगनवाड़ी पदोन्नति को लेकर डीपीओ का बड़ा बयान , सूची की गोपनीयता को लेकर किया खुलासा
आंगनवाड़ी न्यूज़
आंगनवाड़ी पदोन्नति के सम्बंध में पात्र आंगनवाड़ी के सत्यापन की सूची को गोपनीय रखने के संबंध में जनपद जौनपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता यादव को पत्र जारी किया है जिसमे सूची को सार्वजनिक नही किए जाने की बात कही गई है
कुछ दिन पूर्व संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता यादव ने जिले में आंगनवाड़ी पदोन्नति के सम्बंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायत दी थी कि निदेशालय द्वारा जारी जिन पात्र आंगनवाड़ी वर्करों को सुपरवाइजर पद के चयन हेतु सत्यापन के लिए बुलाया गया है उस सूची को सार्वजनिक क्यों नही किया जा रहा है ये सूची को गोपनीय रखा जा रहा है इस सूची को सार्वजनिक किया जाए जिससे पारदर्शिता में कोई कमी न रहे जिला अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी वर्करों को विभाग द्वारा दी गई वजन मापने की मशीन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे आंगनवाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों का वजन भी लिया जाता है विभाग की गतिविधियों में शामिल वजन दिवस पर बच्चो के वजन लिया जाता है लेकिन विभाग द्वारा दी गई वजन मशीन सही काम नही करती है जिसकी वजह से बच्चो के वजन का आंकड़ा पोषण ट्रेकर एप में सही फीड नही हो रहा है जिससे बच्चो के सैम मैम की श्रेणी में अंतर आ रहा है
इस शिकायत के आधार पर डीपीओ ने सुनीता यादव के नाम पर एक पत्र जारी किया है जिसमे चयनित आंगनवाड़ी वर्करों की सूची को सार्वजनिक न किए जाने के संबंध में लिखा है इस पत्र के अनुसार आंगनवाड़ी पदोन्नति के सम्बंध में जिला स्तर से कोई सूची जारी नही की गई है और किसी भी आंगनवाड़ी का गोपनीय तरीके से सत्यापन नही किया गया है इसीलिए किसी भी आंगनवाड़ी वर्कर को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है जिन आंगनवाड़ी वर्कर का सुपरवाइजर पद के लिए सत्यापन किया गया है वो सूची बाल विकास विभाग द्वारा जारी की गई है और इस सूची को सीडीपीओ द्वारा प्रेषित कर जिला अधिकारी द्वारा नामित कमेटी द्वारा सत्यापन कर निदेशालय को भेज दी गई है हालाकि डीपीओ के इस कथन में कितना सच है ? ये कहना मुश्किल है
इस पत्र में डीपीओ रामबदन सिंह द्वारा स्पष्ट लिखा है कि सुपरवाइजर पद के लिए चयन हेतु पात्र आंगनवाड़ी वर्करों की सूची को जिला स्तर पर नही बनाया जाता है और न ही जारी किया जाता है जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला अध्यक्ष की वजन मशीन की शिकायत पर कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों को वितरित की गई वजन मशीन में किसी भी तकनीकी खराबी होने पर जिले के सभी सीडीपीओ द्वारा पूर्व में टोल फ्री नंबर को सभी आंगनवाड़ी वर्करों को देने के संबंध में आदेश जारी किया गया था अगर वर्तमान समय में जिले की किसी आंगनवाड़ी वर्कर की वजन मशीन में कोई खराबी है तो इसकी लिखित शिकायत अपने सीडीपीओ को दे सकती है