BUDJET

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए फर्नीचर व डेटा प्लान का बजट जारी,किसको कितना मिलेगा

आंगनवाड़ी कार्यकत्री,मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए फर्नीचर व अन्य उपकरण के लिए हुआ जारी आदेश

 बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने आज 17/01/2020 को  उत्तरप्रदेश के  सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी आंगनवाड़ी /मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए फर्नीचर सहित अन्य उपकरण के बजट आवंटन के सम्बंध में  शर्तो सहित आदेश जारी किए है

  • आवंटित धनराशि का व्यय जिला अधिकारी के अनुमोदन के उपरांत होगा
  • इस राशि को केवल आंगनवाड़ी केंद्रों के स्टाफ  व बच्चो हेतु कुर्सी मेज या अन्य सामान के लिए ही देय होगी
  • अगर किसी आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वच्छ पीने का पानी की व्यवस्था न हो तो अपनी जरूरत के अनुसार वाटर प्यूरीफायर भी लगा सकते है
  • इस राशि के लिए आप अपने सामान का क्रय( खरीदे)वित्तिय वर्ष 2019 -20 में ही निश्चित करे
  • इन सामान को आपको जेम पोर्टल के माध्यम से वित्तीय नियमो के अंतर्गत क्रय करने सुनिश्चित करे
  • सामान को खरीदने के लिए एडवांस(अग्रिम) भुगतान नही किया जाएगा 


आंगनवाड़ी केंद्रों के उपकरण(कुर्सी,मेज या अन्य जरूरी सामान) के लिए मिलने वाली राशि

आंगनवाड़ी कार्यकत्री     10000.00 प्रति केंद्र

मिनी आंगनवाड़ी     7000.00  प्रति केंद्र

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) को मिलेगा डेटा प्लान

कार्यालय-महानिदेशक राज्य पोषणं मिशन उत्तरप्रदेश-लखनऊ

इंटीग्रेटेड चाईल्ड डेवलपमेंट सर्विस(I.C.D.S.) CAS के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए लाभार्थियों के डाटा फीड हेतु इंटरनेट डेटा प्लान देने के क्रय संबंध में

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,मुख्य सेविकाओं(सुपरवाइजर) को दिए गए विभागीय मोबाइल(स्मार्ट फोन)के लिए  जनपद में नेट कनेक्टिविटी के आधार पर तीन माह के लिए डेटा प्लान उपलब्ध कराए जाने हेतु बजट आवंटित किया जा रहा है

आंगनवाड़ी को डेटा प्लान हेतु दी जाने वाली राशि

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 200.00 प्रति माह की दर से तीन माह के लिए धनराशि का बजट आवंटित किया गया है
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को डेटा प्लान खरीदने पर दुकानदार से उसका बिल ले कर कार्यालय में जमा करना होगा उसके पश्चात कार्यकत्री को बिल के आधार पर भुगतान किया जायेगा
ये आदेश व डेटा प्लान सिर्फ उन्ही कार्यकत्रियों पर लागू होगा जिन्हें अपने जनपद में  विभागीय मोबाइल उपलब्ध किया गया है

विभागीय मोबाइल का लाभ लेने वाले जनपद निम्न है

चित्रकूट  गोंडा कौशम्भी बलरामपुर कन्नौज लखनऊ फैजाबाद बदायूं सिद्धार्थनगर रायबरेली
संतकबीरनगर  एटा इटावा पीलीभीत सीतापुर कासगंज सोनभद्र भदोही अमेठी चंदोली फतेहपुर बाराबंकी हरदोई बहराइच श्रावस्ती

NOTE
आंगनवाड़ी की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आप हमे फॉलो कर सकते है जिससे आप हमारी न्यूज़ को सबसे पहले पढ़ सके  अधिक जानकारी के लिए गूगल पर टाइप करे 
aanganwadiuttarpradesh.com




Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!