आंगनवाड़ी ड्रेस के बजट में बढ़ोत्तरी,निरीक्षण में मिले केंद्र बन्द -नोटिस जारी
बाल विकास पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्री,मिनी आंगनवाड़ी व सहायिका के ड्रेस में बढ़ोत्तरी की जायेगीउत्तरप्रदेश सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी ,मिनी, व सहायिका की यूनिफार्म (साड़ी) के बजट में बढ़ोत्तरी करने जा रही है अब आंगनवाड़ी को 200 रुपए बढ़कर मिलेंगे
गौरतलब है कि पहले आंगनवाड़ी को 600 रुपए दो सेट (साड़ी) के हिसाब से मिलता था अब 800 रुपए की दर से आंगनवाड़ी के बैंक खाते मे भेजे जायेंगे
साड़ी के रंग में कोई बदलाव नही किया गया है और ये ड्रेस कोड शासन द्वारा तय किया गया है चूंकि आंगनवाड़ी वर्कर एक सामाजिक कार्यकर्ता है लेकिन इनकी ड्रेस में किसी सामाजिक संस्था या अन्य विभाग द्वारा कोई योगदान नही है इन वर्करों को ड्रेस की सुविधा बाल विकास व पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदत्त की जाती है जो विभागीय बजट द्वारा राशि इनके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है
जनपद उन्नाव के बिछिया ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के निरीक्षण पर दो केंद्रों पर ताला और 6 केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका अनुपस्थित मिली सीडीपीओ ने इन केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी की सेवा समाप्ति की संस्तुति की है
बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहम्मद साजिद अंसारी द्वारा शुक्रवार दोपहर के समय आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें दो आंगनवाड़ी केंद्र पर (सोनिक प्रथम ,मुर्तजा नगर) ताला लगा मिला
जबकि सकरन,कटरा,कुमेदान खेडा,तारगांव प्रथम व द्वितीय व नदौली में केंद्र खुले होने पर भी कोई कार्यकत्री व सहायिका नदारद मिली केंद्रों की व्यवस्था संतुष्ट पूर्ण नही थी केंद्रों पर उपस्थिति रजिस्टर पर पंजीकृत बच्चो की संख्या भी बहुत कम मिली है
सीडीपीओ ने स्पस्ट किया है कि केंद्रों पर अनुपस्थित आंगनवाड़ी व बन्द मिले केंद्रों की आंगनवाड़ी पर सेवा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी
उत्तरप्रदेश सस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रसूति व गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी करने के लिए नया तरीका निजात किया है संबंधित मंत्रालय मातृव स्वास्थ्य सलाहकार डॉ दिनेश वंशवाल के अनुसार अब जो भी प्रसूति व गर्भवती की पहली सूचना देगा उसको एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी
सुमन स्कीम को विस्तरित केकरते हुए वंशवाल ने कहा है कि ये स्कीम 10 अकटुबर को लॉन्च की गई थी अब इसका पोर्टल को बढ़ावा दिया जा रहा है इस स्कीम के तहत अब सरकारी अस्पतालों में गर्भवतो महिला को इलाज में कोई समस्या उत्पन्न हो तो पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते है इसके लिए गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुँचने में कोई विघ्न न हो इसके लिए वालेंटियर्स रखे जा रहे है
हेल्पलाइन नम्बर
मंत्रालय की और से जल्द 10 डिजिट का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा
इस स्कीम के तहत अब गर्भवतो व प्रसूता की मृत्यु दर के आंकड़ों पर कोई संशय नहो रहेगा और इन सही आंकड़े के आधार पर सरकार व विभाग की योजनाओं में क्रियान्वयन होगा