आंगनवाड़ी भर्ती

उत्तरप्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर बीएड,एम एस सी बेरोजगार महिला कर रही पांचवी ,आठवी आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन

बाराबंकी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे थे। शुक्रवार को अंतिम दिन रहा जनपद में मात्र 707 रिक्त पदों के सापेक्ष 6365 आवेदन आए हैं। इसके एमए, एमएससी, बीएड, बीटीसी डिग्री धारक महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती हैं। फिलहाल आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। अब आवेदनों की जांच होगी। जिले में 3052 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इसमें से सहायिका के 403 और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 304 पद रिक्त हैं। इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए दो जुलाई तक आवेदन लिए गए हैं। सहायिका के पद पर भर्ती के लिए कक्षा पांच पास होना अनिवार्य था, जबकि हाईस्कूल सर्वोच्च योग्यता की प्राथमिकता थी। यहां बीए, बीएसी, बीकाम डिग्रीधारक महिलाओं ने आवेदन किया है। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम कक्षा दस और अधिकतम बीए तक रखी गई थी। यहां भी बताया जा रहा है कि एमए, एमएससी, बीएड, बीटीसी डिग्री धारकों ने आवेदन किया है।

ये न्यूज़ आप aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आने वाली लेटेस्ट आंगनवाडी न्यूज़ के लिए नीचे दिए गए बेल आइकॉन को दबाये

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि सहायिका के लिए कक्षा पांच से मेरिट ली जाएगी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए कक्षा दस से मेरिट बनेगी। यदि किसी ने बीए किया है तो बीए तक उनके नंबर जोड़े जाएंगे और सबसे अधिक नंबर वाले आवेदन को स्वीकृति मिल जाएगी। स्वीकृति की जानकारी आनलाइन हो सकेगी। जो साफ्टवेयर तैयार है, वह आटो मेरिट जनरेट कर देगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!