उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट के बिना पहुंचाया जा रहा पुष्टाहार
आंगनवाड़ी पुष्टाहार

अम्बेडकरनगर जनपद मे बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों में वितरित होने वाले पुष्टाहार की गुणवत्ता पर विभाग की कमी की वजह से सवाल उठ रहे है। बच्चो को वितरण होने वाले पुष्टाहार की पैकिंग में न तो उत्पादन की तिथि का उल्लेख किया जा रहा है और न ही उसके एक्सपायर होने की तारीख का ही अंकन किया जा रहा है।
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार का उत्पादन जिस सवेरा प्रेरणा महिला लघु उद्योग स्टेशन रोड कटेहरी बाजार अम्बेडकरनगर द्वारा किया जा रहा है इस प्लांट द्वारा केन्द्रो पर पुष्टाहार का पैकेट भेजा जा रहा है। लेकिन इन पैकेट पर पैकिंग की उत्पादन और एक्सपयार तिथि तक नहीं लीखी है। जब इस धांधली की पोल खुली तो विभाग ने आंकलन करना शुरू कर दिया है।
उत्पादन और एक्सपयार तिथि न लिखने की वजह से केन्द्रो के बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को पुष्टाहार खिलाने मे संकोच कर रहे हैं। कई अभिभावक द्वारा विभाग मे इसकी शिकायत की गयी है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि बच्चो को मिलने वाले पुष्टाहार के पैकेटों में नियमानुसार तारीख न अंकित करने की सूचना मिली है। जांच कर दोषियो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महिला लघु उद्योग को इस बाबत कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।