ए एन एम भर्ती पर लगी रोक हटी,9 हजार पदों पर होगी भर्ती
उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय ने ए एन एम के 9 हजार पदों पर नियमावली में संशोधन करते हुए भर्ती करने का फैसला किया
ए एन एम पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता
- 1. इन पदों पर सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती है
- 2. अभ्यर्थी महिला को इंटर पास होना आवश्यक है
- 3.अभ्यर्थी को 2 वर्ष का नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण होना आवश्यक है (इन दो वर्षों में डेढ़ साल का नर्सिंग कोर्स व 6 माह का मैटरनिटी कोर्स शामिल है)
- 4. अभ्यर्थी महिला की उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए
गौरतलब है कि पहले ए एन एम पदों पर आवेदन करने के लिए इंटर में विज्ञान (साइंस)विषय का होना आवश्यक था लेकिन अब इन पदों पर विज्ञान(साइंस) की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है
राज्य सरकार द्वारा नियमावली में संशोधन के बाद इन पदों निम्न वेतनमान होने की आशंका है
उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ए एन एम पदों के वेतनमान का भी उल्लेख कर दिया गया है इन पदों पर नियुक्ति किये गए स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का शुरुआती वेतनमान 25 हजार से 35 हजार रुपए प्रति माह तक हो सकता है
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रम की योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने,शुरुवाती दिनों से लेकर अंत तक गर्भवती धात्री महिलाओ के टीकाकरण रखरखाव ,नवजात शिशुओं की देखभाल व इमरजेंसी समय उन्हें अस्पताल तक ले जाने तक को जिम्मेदारी का कार्य करने की जिम्मेदारी इन्ही ए एन एम की होती है
ज्ञात हो कि इन पदों पर भर्तियों पर कोर्ट से रोक लगी हुई थी जिस कारण इन पदों पर सालो से कोई भर्ती नही हुई थी कोर्ट मे लंबित मुकदमे की समय सीमा बढ़ने से खाली पदों की संख्या बढ़ती चली गई इसी बीच इन पदों पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के सेवानिवर्त्त होने से इनके आंकड़ों में और भी इजाफा हो गया वर्तमान समय मे उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के ए एन एम पदों की संख्या 23 हजार 650 है जिसमे लगभग 9 हजार पदों की संख्या खाली है अब इन्हों 9 हजार पदों पर भर्तियों के लिए मंत्रालय द्वारा भर्ती आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है
अगली न्यूज़ को सबसे पहले पढ़ने के लिए आप बायीं और दिए गये घंटी के बटन पर क्लिक कर सकते ह या आप हमें google पर सर्च कर सकते है
Aanganwadiuttarpradesh.com