ऑनलाइन रिपोर्ट न भेजने पर 93 आंगनवाड़ी की बर्खास्तगी का नोटिस
पीलीभीत के पूरनपुर में विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी के ऑनलाइन रिपोर्ट न भेजने पर अंतरिम नोटिस जारी किया है अगर 93 आंगनवाड़ी कार्यकत्री मोबाइल से रिपोर्ट नही भेजेंगी तो इन पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा सकती है जानकारी के अनुसार अधिकांश आंगनवाड़ी को विभागीय मोबाइल मिले थे जो मात्र कुछ ही महीनों में खराब हो गए या विभाग की तरफ से मोबाइल रिचार्ज व डेटा का पैसा न मिलने पर ये मोबाइल घरों में डंप पड़े हुए है जिस पर अधिकारियों ने रिचार्ज का दबाब बनाया है इसके लिए कई संगठनों ने मंत्रियों और आला अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी लेकिन इसका कोई नतीजा नही निकला अब इन अधिकारियों ने आंगनवाड़ी का मानसिक उत्पीड़न करते हुए अनावश्यक दबाब बनाया है कि ऑनलाइन रिपोर्ट भेजे जबकि इस मद में आंगनवाड़ी को कोई अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध नही की गई है अब 5500 मात्र मानदेय पाने वाली आंगनवाड़ी विभागीय मोबाइल पर क्यो रिचार्ज कराए