कुपोषित बच्चो के मानकों के बीच पिसी आंगनवाड़ी
दो विभागों के मानक अलग अलग होने के कारण आंगनवाड़ी को अजीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
जनपद बस्ती में कुपोषण दूर भगाने के लिए कुपोषण मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे चिन्हित कम वजन वाले दो कुपोषित बच्चो को पोषण पुनर्वास में भर्ती कराने तक की जिम्मेदारी icds विभाग की आंगनवाड़ी की है लेकिन जब आंगनवाड़ी भर्ती के लिए लाए बच्चो को इन केंद्रों पर लाती है तो सरकारी मानकों औऱ icds के मानकों में अंतर होने के कारण विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसमे कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है
स्वास्थ्य विभाग के मानक
स्वास्थ्य विभाग कुपोषित बच्चो की पहचान उसकी लंबाई व वजन के अनुसार निर्धारित करता है
Icds विभाग के मानक
Icds विभाग कुपोषित बच्चो की पहचान बच्चो की उम्र व वजन के अनुसार निर्धारित करता है