एटा

कोरोना के परीक्षण से डर कर भागी सुपरवाइजर


एटा जंहा एक और कोरोना योद्धाओं में आंगनबाड़ी का नाम शुमार हो रहा है सरकार के आदेशानुसार कुपोषण मुक्त अभियान में आंगनबाड़ी जान जोखिम में डालकर डोर टू डोर पोषाहार वितरण कर रही है सरकार द्वारा पोषाहार वितरण करने हेतु कोई साधन न दिए जाने के कारण ठेली, ई-रिक्शा,टेम्पो और निजी वाहन की सहायता से कुपोषण में कमी लाने का प्रयास कर रही है

आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे

ये वही आंगनबाड़ी है जिन्हें यूपी सरकार ने मास्क,सेनिटाइजर, पी पी किट और बीमा कवर जैसी सुविधाओं से वंचित किया है और इन अल्प मानदेय कर्मी के लिए कोई विशेष स्पस्ट घोषणा भी नही की है लेकिन फिर भी इन आंगनबाड़ी कर्मियों ने देश हित के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वाह किया है

लेकिन जब इन्ही वर्करों के आला अधिकारी ही corona से डर कर भागने लगे तो इनका आत्म विश्वास टूटता है इसकी ताजा घटना जनपद एटा में हुई जब एक सुपरवाइजर अपने मेडिकल लीव पूर्ण करके डयूटी जॉइन करने पहुँची और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला अधिकारी के अनुपालन पर सुपरवाइजर की स्वास्थ्य जांच कराने का आदेश दिया तो सुपरवाइजर वंहा से गायब हो गई

आंगनबाड़ी न्यूज़ के लिए आप हमें  ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते है
Aanganwadiuttarpradesh (@aanganwadiup): https://twitter.com/aanganwadiup?s=09

सुपरवाइजर(मुख्य सेविका) मुन्नी पाल  एटा की जैथरा बाल विकास परियोजना में सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त थी और अपने ढाई माह की चिकित्सा अवकाश पर थी अपने अवकाश पूर्ण करने के बाद मंगलवार को निजी वाहन से विकास भवन में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में जॉइनिंग के लिए डीपीओ को प्रार्थना पत्र दिया डीपीओ ने मुन्नी पाल से अवकाश समय कंहा रहने का विवरण पूछा तो जानकारी मिली कि मुन्नी पाल फरुखाबाद में रह रही थी चूंकि फरुखाबाद जनपद वर्तमान समय में corona संक्रमित जिला है इसीलिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मुन्नी पाल को टेस्ट कराने और quarantain के लिए कहा और डीपीओ ने सुपरवाइजर की जॉइनिंग के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और  मुख्य विकास अधिकारी से भी चर्चा की तब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सुपरवाइजर का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा

आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे

 असमंजस की स्थिति में मुख्य सेविका मुन्नी पाल  को डीपीओ ने एम्बुलेंस में जाने को कहा एम्बुलेंस देख कर  मुन्नी घबरा गई और न जाने के लिए बातों को घुमाने लगी चूंकि एम्बुलेंस में कोई महिला पुलिस कर्मी नही थी इसीलिए वो सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को गच्चा देकर निजी वाहन से फरार हो गई  बहुत देर तक मुन्नी पाल की तलाश की गई लेकिन सफलता नही मिली डीपीओ ने सुपरवाइजर के गायब होने की सूचना प्रशासन को दे दी है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!