आंगनवाड़ी भर्तीमानदेय

क्या यूपी में आंगनवाड़ी का मानदेय बढेगा सच या झूठ ?

आंगनवाड़ी न्यूज़

15 अगस्त के उपलक्ष्य में एक आंगनवाड़ी के गीत द्वारा अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाते हुए अगर गीत अच्छा लगे तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

बरेली में आंगनवाड़ी ऑनलाइन भर्ती आवेदन शुरू

आवेदन शुरू होने की तिथि 13/08/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/09/2021
आवेदन करने के लिए क्लिक करे क्लिक करे

बरेली में पदों की रिक्तियों का ब्यौरा

मानदेय कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया

समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की सुचना के आधार पर अनुपूरक बजट में बजट बढ़ाने का प्रस्ताव किया जा रहा है किस संवर्ग के लिए कितनी-कितनी धनराशि की वृद्धि की जाए, इस पर विचार विमर्श चल रहा है। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री व कैबिनेट के स्तर से होना बाकी है।

मानदेय कर्मियों के मानदेय बढ़ाने में सरकार की मंशा क्या है

जिससे प्रदेश में आंगनबाड़ी,आशा कार्यकर्ता व रसोइयां ग्राम प्रहरी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी), जेसे विभिन्न संवर्गों के करीब 7.5 लाख मानदेयकर्मी के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जा सकती है क्योकि इनमें ज्यादातर संवर्गों के मानदेय कर्मी बढ़ती महंगाई व मानदेय में लंबे समय से वृद्धि न किए जाने का हवाला देकर मानदेय बढ़ाने की मांग करते रहे हैं।मानदेय न बढ़ाने पर इनकी नाराजगी विधानसभा चुनाव में भारी पड़ सकती है इन मानदेय कर्मियों के संवर्ग में ज्यादातर ऐसे कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हैं। इन कर्मियों की स्थानीय स्तर पर हर घर तक पहुंच होती है। चुनावों में बीएलओ से लेकर मतदान कराने तक में इनकी सक्रिय भूमिका रहती है। ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले मानदेय बढ़ाना सबसे उपुक्त समय है। और इन मानदेय कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है

वर्तमान में मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों, उन पर आ रहे व्यय भार के साथ किस संवर्ग के मानदेय में कितनी-कितनी वृद्धि करने पर कितना- कितना खर्च आएगा, इसका अलग-अलग स्लेव के हिसाब से प्रस्ताव तैयार हो रहा है। प्रशासकीय विभागों व वित्त विभाग के बीच प्रस्तावों पर चर्चा अंतिम चरण में है। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर निर्णय किया जाना बाकी है इनके मानदेय पर अभी करीब 7,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च हो रहा है।

अवगत हो कि राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा। 20 अगस्त को वित्त वर्ष 2021-22 के पहले अनुपूरक अनुदानों के प्रस्तुतीकरण व 24 अगस्त को चर्चा कर पारित कराने का कार्यक्रम तय किया गया है। मगर, 20 अगस्त को मोहर्रम पड़ने की वजह से अनुपूरक बजट पेश करने की तिथि में संशोधन की संभावना बढ़ गई है। हालांकि अभी यह निर्णय होना बाकी है कि 20 अगस्त को अगर मोहर्रम के चलते सदन की बैठक टाली जाएगी तो फिर 19 को सदन की बैठक की जाए या नहीं। पहले 19 को मोहर्रम की वजह से बैठक नहीं थी। यदि 19 को सदन की बैठक तय की जाए तो 18,19 या 23 अगस्त में से किसी भी दिन अनुपूरक बजट प्रस्ताव लाने का विकल्प बना रहेगा। इस पर निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 16 अगस्त को होने की उम्मीद है। हालांकि, वित्त विभाग 18 अगस्त को अनुपूरक अनुदान पेश किए जाने का अनुमान लगाते हुए अपनी तैयारी में जुटा है।


अमरोहा में स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ने काटा आंगनवाड़ी का हाथ

आंगनवाडी कार्यकत्री सुनीता कुमारी ने थाने में दिए लिखित प्रार्थना पत्र का प्रारूप

सेवा में

श्रीमान जी , थाना प्रभारी महोदय
थाना बछरायू जिला अमरोहा
विषम : आंगनवाडी कार्यकत्री सुनीता कुमारी के साथ मंजू रानी पत्नी जोगादर सिंह द्वारा मारपीट करने व् अपशब्द कहने के सम्बन्ध में


महोदय,

उपरोक्त विषय में आप से अनुरोध करना है कि प्रार्थनी सुनीता कुमारी आंगनवाडी कार्यकत्री प्रतिदिन की भाति अपने केंद्र ढकिया भूड पर गयी थी तथा शासन द्वारा जो सामान गर्भवती महिलाओ व् धात्री महिलाओ व् अन्य लाभार्थियों के लिए आता है वह बाँट रही थी उसी समय समूह की अध्यक्ष मंजू रानी आई और प्रार्थनी से सारे रजिस्टर छीन लिए तथा मेरी छाती में कई लात घूंसे मारे तथा धारदार हथियार मेरे हाथ में मारा तथा कहा कि चमट्टी यंहा से भगाकर छोडूंगी और नौकरी नही करने दूंगी और यंहा से भाग जा इस गाँव में मत आ तथा प्रार्थनी के साथ आंगनवाडी सहायिका हेमलता ने 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस बुलाई तथा पुलिस वालो ने मुझे एम्बुलेंस में डालकर मुझे धन्नोरा अस्पताल छोड़ आये

प्रार्थनी एक विधवा महिला है जिसके गुजर बसर करने का मात्र एक यही साधन है

अतः मंजू रानी पत्नी जोगिन्द्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करके सजा दिलाई जाये ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति न हो



Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!