आंगनवाड़ी न्यूज़
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सहित वर्ष का समापन
ग्रुप से जुड़े सभी आंगनवाड़ी वर्कर और अन्य सभी मित्रों को आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश फेसबूक ग्रुप पैनल की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्तो ,
आज सुख,दुख के साथ 2019 का समापन हो रहा है हर वर्ष की भांति पुरे देश की आंगनवाड़ी वर्कर की तरह उत्तरप्रदेश की आंगनवाड़ी भी अपने मानदेय बढ़ोत्तरी व अन्य समस्याओं को समाप्त होने की बाट जोह रही है लेकिन आज भी आंगनवाड़ी उसी पायदान पर खड़ी है जंहा से शुरू हुई थी समय के अनुसार जो मानदेय बढ़ोत्तरी होनी चाहिए थी उसके लिए पुरानी और वर्तमान सरकारें पूरी तरफ विफल रही और जो मानदेय बढ़ाया गया वो मात्र एक ऊंट के मुँह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो गई
जिस मानदेय को बढ़ाने का सरकारें दम भरती है अगर समय के अनुसार महंगाई देखे तो ये बढ़ोत्तरी सिर्फ सियासी खेल ही रह गया 2018 के आखरी समय मे हमारे प्रधानमंत्री जी ने अपने केंद्रीय कोष से 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी करके घाव पर मलहम लगाने का कार्य किया था लेकिन यूपी की आंगनवाड़ी अपने राज्य सरकार के अंश दान पर उम्मीद टिकाए हुई थी 2017 के लाठीचार्ज के बाद संगठन बराबर वार्ता कर रहे थे लेकिन सरकार जल्द कोई निर्णय लेने के मूड में नही थी और उन्होंने एक ए पी सी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सभी संगठन को शांत करने की अपनी योजना सफल कर ली थी
चूंकि बार बार संगठन उस रिपोर्ट के बारे में जानने के लिए सरकार पर दबाब बना रहे थे इसलिए सरकार ने फरवरी 2019 में रिपोर्ट का हवाला देते हुए मानदेय बढ़ोतरी के लिए व सरकार अपनी प्रशंसा और प्रचार बढ़ाने के एक सम्मेलन की घोषणा कर दी और सभी संगठन को बुलावा पत्र भेज दिया
सभी बड़े अखबार और टीवी चैंनल के माध्यम से सरकार ने आंगनवाड़ी के मानदेय बढ़ोत्तरी का झूठा ढिंढोरा पीटा गया और मीडिया में खूब वाहवाही लूटी गई
चूंकि आंगनवाड़ी की बदकिस्मती जारी थी और इस सम्मेलन में एक 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि का जुमला फेंका गया
संगठन के पदाधिकारी व आम आंगनवाड़ी शाशनदेश जारी होने तक एक दूसरे को बधाई देते रहे
और आखिर में शाशनदेश जारी होने पर सरकार की पोल खुली
जिसके नियमो के मुताबिक इस प्रोत्साहन राशि की हकदार साढ़े तीन लाख आंगनवाड़ी में मात्र कुछ सौ की गिनती की वर्कर होंगी और 2019 के आखिरी तक भी इसका कोई भुगतान नही हुआ है और शायद अब होगा भी या नही ये कहना भी असंभव है और आज भी आंगनवाड़ी वर्कर इसी संशय में है कि योगी जी ने 15500 रुपये बढ़ाये है
इसी के साथ आशा करते है कि 2020 में राज्य या केंद्र सरकारें इन अल्प मानदेय पर सभी सरकारी कार्यो को ईमानदारी, निष्ठा व लगन से कार्यो को करने वाली आंगनवाड़ी पर कृपा दृष्टि करे और इन्हें किसी श्रेणी में डालकर अच्छे मानदेय देने का प्रयत्न करें
इन्ही शब्दो के साथ अपने विचारों पर विराम लगाते हुए आप सभी को पुनः नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं💐💐💐
दोस्तो ,
आज सुख,दुख के साथ 2019 का समापन हो रहा है हर वर्ष की भांति पुरे देश की आंगनवाड़ी वर्कर की तरह उत्तरप्रदेश की आंगनवाड़ी भी अपने मानदेय बढ़ोत्तरी व अन्य समस्याओं को समाप्त होने की बाट जोह रही है लेकिन आज भी आंगनवाड़ी उसी पायदान पर खड़ी है जंहा से शुरू हुई थी समय के अनुसार जो मानदेय बढ़ोत्तरी होनी चाहिए थी उसके लिए पुरानी और वर्तमान सरकारें पूरी तरफ विफल रही और जो मानदेय बढ़ाया गया वो मात्र एक ऊंट के मुँह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो गई
जिस मानदेय को बढ़ाने का सरकारें दम भरती है अगर समय के अनुसार महंगाई देखे तो ये बढ़ोत्तरी सिर्फ सियासी खेल ही रह गया 2018 के आखरी समय मे हमारे प्रधानमंत्री जी ने अपने केंद्रीय कोष से 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी करके घाव पर मलहम लगाने का कार्य किया था लेकिन यूपी की आंगनवाड़ी अपने राज्य सरकार के अंश दान पर उम्मीद टिकाए हुई थी 2017 के लाठीचार्ज के बाद संगठन बराबर वार्ता कर रहे थे लेकिन सरकार जल्द कोई निर्णय लेने के मूड में नही थी और उन्होंने एक ए पी सी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सभी संगठन को शांत करने की अपनी योजना सफल कर ली थी
चूंकि बार बार संगठन उस रिपोर्ट के बारे में जानने के लिए सरकार पर दबाब बना रहे थे इसलिए सरकार ने फरवरी 2019 में रिपोर्ट का हवाला देते हुए मानदेय बढ़ोतरी के लिए व सरकार अपनी प्रशंसा और प्रचार बढ़ाने के एक सम्मेलन की घोषणा कर दी और सभी संगठन को बुलावा पत्र भेज दिया
सभी बड़े अखबार और टीवी चैंनल के माध्यम से सरकार ने आंगनवाड़ी के मानदेय बढ़ोत्तरी का झूठा ढिंढोरा पीटा गया और मीडिया में खूब वाहवाही लूटी गई
चूंकि आंगनवाड़ी की बदकिस्मती जारी थी और इस सम्मेलन में एक 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि का जुमला फेंका गया
संगठन के पदाधिकारी व आम आंगनवाड़ी शाशनदेश जारी होने तक एक दूसरे को बधाई देते रहे
और आखिर में शाशनदेश जारी होने पर सरकार की पोल खुली
जिसके नियमो के मुताबिक इस प्रोत्साहन राशि की हकदार साढ़े तीन लाख आंगनवाड़ी में मात्र कुछ सौ की गिनती की वर्कर होंगी और 2019 के आखिरी तक भी इसका कोई भुगतान नही हुआ है और शायद अब होगा भी या नही ये कहना भी असंभव है और आज भी आंगनवाड़ी वर्कर इसी संशय में है कि योगी जी ने 15500 रुपये बढ़ाये है
इसी के साथ आशा करते है कि 2020 में राज्य या केंद्र सरकारें इन अल्प मानदेय पर सभी सरकारी कार्यो को ईमानदारी, निष्ठा व लगन से कार्यो को करने वाली आंगनवाड़ी पर कृपा दृष्टि करे और इन्हें किसी श्रेणी में डालकर अच्छे मानदेय देने का प्रयत्न करें
इन्ही शब्दो के साथ अपने विचारों पर विराम लगाते हुए आप सभी को पुनः नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं💐💐💐