BUDJETअन्य विभागआंगनवाड़ी न्यूज़आदेशफिरोजाबादश्रमिक कार्ड

पुष्टाहार की लूट का ठीकरा आंगनवाडी के सर फोड़ा

आंगनवाडी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने घोषणा पत्र में कहा की उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में पहले से ही 15 लाख तक दिहाड़ी मजदुरी करने वाले व्यक्ति पंजीकृत है। इन मजदूरों को सरकार हर माह 1000 रूपये उनके खाते में ट्रांसफर करेगी। हर एक परिवार को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकते है। इस योजना को लांच 21 मार्च 2020 को की गयी थी। अगस्त 2021 तक इस योजना में लगभग 230 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है।

इस सम्बन्ध में शासन से कार्मिको के खातो में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है उत्तरप्रदेश में ई श्रम पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक 80,11462 पंजीकृत असंगठित कार्मिको को फरवरी तक 500 रुपए प्रति कार्मिक के खातो में भेजे जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गये है और मार्च तक सभी पंजीकृत कार्मिको का भुगतान मार्च में ही किया जायेगा

भुगतान जारी करने के सम्बन्ध में शासनादेश पढ़े

श्रमिक-भरण-पोषण-राशि

महीनो से इन्तजार कर रही रसोइयो का मानदेय का बजट जारी

प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली महिलाएं पिछले कई महीने से मानदेय का इंतजार कर रहीं हैं. हालांकि लगातार गुहार के बाद सरकार सक्रिय हो गई है. कई जिलों में महिला रसोइयों के लिए मानदेय जारी कर दिया गया था . 

उत्तर प्रदेश परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड-डे मील बनाकर खिलाने वालीं महिला रसोइयों के सामने मानदेय का संकट गहरा गया है. जो महिलाएं अपने हाथों से खाना बनाकर बच्चों का पेट भरती थीं, वो पिछले कई महीने से मानदेय का इंतजार कर रहीं हैं. हालांकि लगातार धरने द्वारा मानदेय देने की मांग उठाने के बाद सरकार द्वारा मानदेय का बजट जारी किया है. इससे पूर्व भी कई जिलों में महिला रसोइयों के लिए मानदेय जारी कर दिया गयाथा

यूपी के 1,68,768 स्कूलों में 18 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं, जिनके लिए 3 लाख 95 हजार से ज्यादा रसोइयां खाना बनाती हैं. जब मजदूर को 350-400 रुपये रोज मजदूरी मिलती है, इन्हें 50 रुपये मिलते हैं. और इससे बुरी हालत ये है कि इन रसोइयो को कई महीनों से वेतन नहीं मिलता है .

यह रसोइये परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन पकाकर खिलाती है, लेकिन चार माह से इन लोगों को मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से रसोइयों के सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं। मानदेय के लिए रसोइया संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग कर चुकी हैं। रसोइयों का कहना है कि हम लोगों को सिर्फ 1500 रुपये ही महीने में मिलते हैं। समय से मानदेय न मिलने से घर चलाने में दिक्कत होती है। अभी कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से इनके मानदेय में मात्र 500 रुपए की बढ़ोत्तरी की घोषणा भी की गयी थी लेकिन अभी तक इसका भी कोई भुगतान किया गया है

कोरोना के कारण लंबे समय से विद्यालय बंद चल रहे हैं। मगर, यह रसोइया विद्यालय में अपनी ड्यूटी निरंतर दे रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सितंबर माह तक मानदेय दिया जा चुका है। उसके बाद से चार माह का मानेदय नहीं मिला है। महंगाई के दौर में चार माह से मानदेय न मिलने के कारण रसोइयों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है

रसोइये के लंबित मानदेय भुगतान का बजट का आदेश जारी

रसोईयों-का-मानदेय-जारी

पुष्टाहार की लूट का ठीकरा आंगनवाडी के सर फोड़ा

फिरोजाबाद जनपद के 90 बीघा गाँव में बुधवार को हुई ट्रैक्टर से पुष्टाहार की लूट मामले में जांच के बाद ग्राम प्रधान बयान दर्ज करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण जारी किया है।

अवगत हो कि जनपद की देहात परियोजना के अंतर्गत 90 बीघा गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को पुष्टाहार वितरण के दौरान गांव के ही महिला एवं बच्चे ट्रैक्टर से पुष्टाहार को लूट ले गए थे। इसका वीडियो वायरल होने एवं मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद डीपीओ आभा सिंह ने दूसरे क्षेत्र की सुपरवाइजर को भेज कर जांच कराई। इस जांच रिपोर्ट में वितरण के दौरान पुष्टाहार की लूट स्पष्ट हो गयी है। जांच में पता चला कि जिन लाभार्थियों को पुष्टाहार नहीं मिला था, वह ट्रैक्टर से पुष्टाहार ले गए। लूट के दौरान काफी धक्का मुक्की की स्थिति बनी रही। सुपरवाइजर ने ग्राम प्रधान का भी बयान लेकर रिपोर्ट में दिया है। इस मामले में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी को नोटिस जारी किया जा रहा है।

ये भी पढ़े …. महिलाओं और बच्चो ने आंगनवाड़ी से पुष्टाहार भरा ट्रक लूटा,

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। अगर पुष्टाहार की इस तरह लूट हुई थी तो उन्हें सूचित करते हुए रिपोर्ट की अनुमति मांगनी थी। परियोजना क्षेत्र की सीडीपीओ व सुपरवाइजर ने भी विभाग को इस लूट काण्ड की जानकारी न देने पर जवाबदेही बनाया जायेगा चूँकि जांचके उपरांत पता चला है कि एक दर्जन दाल के पैकेट कुछ लाभार्थी भी ट्रक से उठा ले गए थे ।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!