आंगनवाड़ी न्यूज़मेरी कलम से

पूरे देश मे आंगनवाडी केन्द्र और आंगनवाड़ी वर्करों की संख्या कितनी है ?

आंगनवाड़ी न्यूज

अगर आप बाल विकास विभाग मे किसी पद पर कार्य करते है या आप किसी न किसी माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की किसी भी योजनाओं से लाभावंतित हुए है तो आपको इस विभाग के बारे मे जानना चाहिए।

आज हम आपको पूरे भारत देश में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या,कुल आंगनवाड़ी वर्करों की संख्या,कुल लाभार्थी की पूरी जानकारी दे रहे है। ध्यान रहे ये आंकड़े महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा 30 अप्रैल 2024 तक की रिपोर्ट के आधार पर है।

कुल राज्य 36
कुल जिले 762
कुल परियोजना 7220
कुल सेक्टर53057
कुल आंगनवाड़ी केंद्र 13,95,100
कुल आंगनवाड़ी वर्कर 13,38,082
कुल लाभार्थी 10,00,71,071
गर्भवती महिला 62,31,696
धात्री महिला 46,32,617
बच्चे (0 से 6 माह )38,69,489
बच्चे (6 माह से 3 वर्ष )4,04,93,633
बच्चे (3 वर्ष से 6 वर्ष )4,48,43,636
आधार सत्यापित लाभार्थी 9,74,35,519 (97.37%)
कुल आंगनवाड़ी भवन 6,97,098
आंगनवाड़ी भवनो मे शौचालय 9,11,987
आंगनवाड़ी भवनो मे
पानी की सुविधा
8,921111

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!