आंगनवाड़ी न्यूज़पोषण ट्रेकर

प्रदेश के लाभार्थियों के मोबाइल सत्यापन की सूची जारी

उत्तरप्रदेश मे बाल विकास योजना के अंर्तगत पोषण ट्रेकर पर फीड लाभार्थियों के मोबाइल सत्यापन की सूची जारी कर दी गई है। इसमें लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि जिला बदायूं सबसे नीचे पायदान पर है।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है इन केंद्रो पर आने वाले बच्चो का पंजीकरण होता है।

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से इन बच्चो का सारा रिकॉर्ड इस पोर्टल पर फीड किया जाता है।पोर्टल पर फीड बच्चो का रिकॉर्ड के साथ साथ उनके मोबाइल नंबर भी फीड किए जाते है जिससे कोई धांधली न हो सके।

इन बच्चो के अभिभावकों के मोबाइल नंबर फीड करने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होती है। इन कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थी बच्चो के मोबाइल नंबर द्वारा बच्चो का डाटा पोर्टल पर फीड किया जाता है।

पोषण अभियान द्वारा फीड किए गए बच्चो के मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड समय समय जांच किया जाता है। जिसमे राज्य के सभी जिलों की सूची कर आंकलन किया जाता है। पोषण मिशन द्वारा फरवरी तक के फीड किए गए नंबरों के आधार पर जिलों की सूची जारी की गई है।

निम्म सूची 13 फरवरी तक के आंकड़े के आधार पर है।

सूची मे किस
पायदान पर
जिले का नाम असत्यपित मोबाइल संख्या
1लखनऊ7139
2हाथरस14425
3उन्नाव 19882
4सोनभद्र32227
5सीतापुर80806
6कानपुर नगर 29161
7अंबेडकर नगर 40108
8एटा40690
9बलिया60166
10फरुर्खाबाद38153
11इटावा29682
12जौनपुर104419
13फीरोजाबाद63049
14 रायबरेली73665
15बस्ती 75374
16गोंडा112555
17अयोध्या77344
18लखीमपुर खीरी159124
19मुरादाबाद109813
20आगरा145432
21गाजियाबाद59834
22देवरिया130038
23चंदोली106905
24कानपुर देहात87149
25मिर्जापुर150117
सूची मे किस
पायदान पर
जिले का नाम असत्यपित मोबाइल संख्या
26संभल124482
27सुल्तानपुर128748
28बुलंद शहर194980
29अलीगढ़192092
30बिजनोर170468
31कन्नोज102616
32शाहजहाँपुर193800
33प्रयागराज314496
34महाराज गंज170432
35मथुरा166301
36अमेठी111996
37मेरठ127059
38बरेली218128
39कुशीनगर236308
40गाजीपुर225457
41ललितपुर90686
42शामली61432
43अमरोहा89406
44औरैया109105
45मऊ145521
46हापुड़62330
47झाँसी84869
48वाराणसी249383
49बागपत72772
50गोरखपुर268076
सूची मे किस
पायदान पर
जिले का नाम असत्यपित मोबाइल संख्या
51पीलीभीत152550
52भदोही106383
53महोबा55985
54रामपुर218739
55सहारनपुर240325
56बहराईच393721
57हमीरपुर89562
58आजमगढ़440574
59बलरामपुर247764
60हरदोई362615
61मुजफ्फर नगर174908
62कोशाम्भी166823
63कासगंज201306
64गौतमबुध नगर85887
65जालौन118742
66फ़तेहपुर287732
67प्रताप गढ़ 254055
68चित्रकूट100818
69श्रावस्ती130353
70बाराबंकी288045
71सिद्धार्थ नगर344352
72संत कबीर नगर 141168
73बांदा155753
74मैनपुरी156786
75बदायूं341199

देखा जाये तो पूरे प्रदेश के सभी जिलो के कुल 22446010 लाभार्थी पोर्टल पर पंजीकृत है जिसमे 11431665 लाभार्थियो के मोबाइल नंबर सत्यापित हो चुके है लेकिन अभी भी अलग अलग जिले मे कुल 11014345 मोबाइल नंबर सत्यापित नहीं हुए है।

जिसमे जनपद लखनऊ मे मात्र 2.78 प्रतिशत मोबाइल सत्यापित नहीं है जबकि जनपद बदायूं मे कुल पंजीकृत लाभार्थियो के सापेक्ष 81.31 प्रतिशत लाभार्थियो के मोबाइल नंबर सत्यापित नहीं है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *