आदेशआदेश निदेशालय PDF

प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाए जाने के सम्बंध में जारी आदेश (19 पेज)

आदेश

स्वास्थ्य-मेले-का-आयोजन-के-सम्बंध-में-1

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के प्रत्येक ब्लाक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है।  जिलाधिकारी  शामली जसजीत कौर ने अधिकारियों की बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए है।

स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, संचारी एवं गैरसंचारी रोग स्टाल के अतिरिक्त नेत्र, बधिरता एवं ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के सम्बन्ध में जानकारी देगा। युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग फिट इण्डिया मूवमेंट एवं खेल गतिविधयों का संचालन कर पुरस्कार का वितरण करेगा। आयुष विभाग स्टाल लगाकर लोगों को आयुष-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, योग, औषधीय पौधों के बाबत और घरेलू पद्धति से उपचार के सम्बन्ध में जानकारी देंगे। शिक्षा विभाग मेले के आयोजन एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जागरूक करेगा। सूचना एवं प्रसार विभाग कार्यक्रम के पूर्व एवं कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करेगा। महिला एवं बाल विकास महिला द्वारा स्टाल लगाकर पोषण अभियान, टेक होम राशन और कुपोषण जानकारी दी जाएगी।

ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग स्टाल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी देगा तथा कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराएगा। विकलांग कल्याण विभाग स्वास्थ्य मेले में विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ पात्र लोगों को आवश्यक उपकरण प्रदान करेगा। आयुष्मान भारत साचीज स्वास्थ्य मेले गोल्डेन कार्ड बनाएगा तथा कर्मचारियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना देगा।


मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम जसजीत कौर ने सीएमओ से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, खाद्य सुरक्षा विभाग, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सूचना विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि विभागों को जिम्मेदारी एवं भूमिका करने के निर्देश दिए गए


सीएमओ शामली के अनुसार ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन विभिन्न तिथियों, जिसमें ब्लॉक शामली के कुड़ाना में 18 अप्रैल को, ब्लॉक ऊन में 19 अप्रैल को, ब्लॉक कांधला में 20 अप्रैल को, ब्लॉक कैराना में 21 अप्रैल को व ब्लॉक थाना भवन में 23 अप्रैल को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!