विरोध,प्रदर्शन

प्रदेश महामंत्री ने किया ऐलान ,मानदेय न बढ़ने पर..

डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)

डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हुई बैठक में यूनियन की महामंत्री प्रभावती ने कहा कि सरकार हमारा मानदेय बढ़ाने का वादा कर चुकी है पर आज तक कोई बढ़ोतरी नही हुई है सरकार ने वादा किया था कि आंगनबाड़ियों का मानदये जल्द बढ़ाया जाएगा लेकिन आज तक मानदेय में कोई बढोतरी नहीं की गई। इससे कोरोना काल के समय कम मानदेय पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अगर जल्द ही सरकार मानदेय वृद्धि की घोषणा को लागू नहीं किया तो मजबूरन आंदोलन करेंगे। ये बातें सोमवार को ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक में कही जबकि कोरोना काल में बिना किसी डर के कार्यकत्रियां ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया हैं। उसके बावजूद समस्या समाधान के लिए उच्चाधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं बैठक को प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने संबोधित किया ।

बैठक मेंआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर तैनात एक  मुख्य सेविका के ऑडियो वायरल की जांच के बाद उसकी और विकास परियोजना अधिकारी के सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। सभी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं  पर दुबारा धरना- प्रदर्शन की चेतावनी भी दी   पुष्टाहार कार्यालय पर तैनात मुख्य सेविका ज्योति सिंह के ऑडियो वायरल के बाद डीएम की ओर से गठित त्रिस्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट में भी मामला सही पाए जानेके बाद भी अभी तक मुख्य सेविका और भ्रष्टाचार में शमिल बाल  विकास परियोजना अधिकारी पर कोई कार्यवाही न होने से आंगनवाड़ी वर्करो में काफी रोष है

ये न्यूज़ आप https://aanganwadiuttarpradesh.com/ पर पढ़ रहे है हमारी आने वाली आंगनवाड़ी के लिए नीचे दिए गए बेल आइकॉन पर क्लिक करके सब्सक्राइब करे

प्रभावती देवी ने शासन-प्रशासन से समस्याओं के निराकरण की मांग की है अगर समस्याओं पर ध्यान नही दिया तो हम लोग आंदोलन के लिये मजबूर होंगे बैठक में नजबुन्निषा, गीता देवी, चन्द्रावती देवी, अन्जू देवी सुमित्रा देवी, रंजीता गुप्ता, सितारा देवी ,ब्लॉक अध्यक्ष विन्द्रावती पाण्डेय, राधिका देवी, उमा गौंड़, आरती देवी,मुनिया देवी, कमलावती ,मीता वाला,उमा मौर्य,गीता देवी भारती, सुशीला आदि मौजूद रही।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!