जौनपुर जिले के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान सीडीपीओ कार्यालय के निर्माण की प्रगति, हॉट कुक्ड मील, पोषण ट्रैकर पर खाद्यान्न वितरण के मोबाइल नंबर का सत्यापन किया।
डीएम ने जिले के बरसठी व रामनगर ब्लॉक में लाभार्थियो के मोबाइल नंबर का सत्यापन बहुत कम किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बरसठी की सुपरवाइजर तथा रामनगर की सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी सीडीपीओ को पोर्टल पर फीडिंग कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये है।
बाल विकास अधिकारी ने बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से गर्भवती महिलाओ को मातृ पोषण से जुड़े और 6 माह से अधिक आयु के बच्चो को पोषक आहार से संबंधित पैंफलेट वितरण कराएं जाने है। साथ ही मुख्य सेविकाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य तथा पोषण के विषय में प्रशिक्षण देंगी।
वाराणसी जिले के डीएम एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक करते हुए पुष्टाहार वितरण, पोषण ट्रैकर फीडिंग समेत अन्य विषयो की समीक्षा की। इस बैठक मे पोषण ट्रैकर पर पुष्टाहार वितरण की फीडिंग कराने में इस माह की प्रगति 0.21 फीसदी कम पाये जाने पर चोलापुर ब्लॉक की सीडीपीओ अंजू चौरसिया का वेतन रोकने के निर्देश दिये है साथ ही सुपरवाइजर रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।
डीएम ने पोषण ट्रैकर पर बच्चों के वजन फीडिंग का औसत 99.91 होने पर संतोष व्यक्त किया है। बैठक मे पोषण पुनर्वास, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित टेक होम राशन प्लांट में उत्पादन व आपूर्ति की समीक्षा भी की गई।