अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़मेरी कलम से

यूपी और मध्यप्रदेश मे क्या है आंगनवाड़ी केंद्रों का हाल

आंगनवाड़ी न्यूज

पिछले लिख मे हमने आपको देश के सभी राज्यों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों और वर्करों की संख्या के बारे में अवगत कराया था । साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया था कि ये आंकड़े अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के आधार पर है।

आज हम आपको देश के दो बड़े राज्यों उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में चल रहे बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केंद्रों और वर्करों की संख्या की जानकारी दे रहे है। अगर इस जानकारी पर आपके मन में कोई संशय है तो आप कमेंट कर सकते है।

उत्तरप्रदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो की स्थिति

कुल जिले 75
कुल परियोजना 900
कुल सेक्टर7113
कुल आंगनवाड़ी केंद्र 1,89,149
कुल आंगनवाड़ी वर्कर 1,81,381
कुल लाभार्थी 2,22,01,589
गर्भवती महिला 15,75,798
धात्री महिला 10,74,935
बच्चे (0 से 6 माह )8,83,447
बच्चे (6 माह से 3 वर्ष )96,67,275
बच्चे (3 वर्ष से 6 वर्ष )90,00,134
आधार सत्यापित लाभार्थी 2,19,70,273 (98.96%)
कुल आंगनवाड़ी भवन 62,347
आंगनवाड़ी भवनो मे शौचालय 82,948
आंगनवाड़ी भवनो मे
पानी की सुविधा
78,007

मध्यप्रदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो की स्थिति

कुल जिले 55
कुल परियोजना 453
कुल सेक्टर3490
कुल आंगनवाड़ी केंद्र 97,330
कुल आंगनवाड़ी वर्कर 95,450
कुल लाभार्थी 74,85,427
गर्भवती महिला 4,44,610
धात्री महिला 3,38,809
बच्चे (0 से 6 माह )2,94,078
बच्चे (6 माह से 3 वर्ष )28,27,114
बच्चे (3 वर्ष से 6 वर्ष )35,80,816
आधार सत्यापित लाभार्थी 72,71,064 (97.14%)
कुल आंगनवाड़ी भवन 55,658
आंगनवाड़ी भवनो मे शौचालय 76,216
आंगनवाड़ी भवनो मे
पानी की सुविधा
76,832

ये भी पढ़े …. पूरे भारत मे आंगनवाड़ी केन्द्रो और वर्करो की संख्या कितनी ?

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!