हरदोई, अलीगढ़ में ऑनलाइन आंगनवाड़ी आवेदन विज्ञापन जारी, पदो की रिक्तियों और आवेदन के लिए पूरा पढ़े लखीमपुर में आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण
आंगनवाड़ी न्यूज़
उत्तरप्रदेश विधान मंडल की महिला सभापति ने कराया अन्नप्राशन
कानपुर देहात में उत्तरप्रदेश विधान मंडल की महिला सभापति एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की अधयक्षा सरिता भदौरिया ने शुक्रवार को भ्रमण के दौरान कानपुर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्रों पर उनके पहुंचने पर वहां की इंचार्ज तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उनका स्वागत किया तथा अपने आंगनवाड़ी केंद्रों में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल विकास संयुक्त समिति अध्यक्ष सरिता भदौरिया द्वारा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुपोषण के साथ जंग लड़ते हुए इसे पूरी तरह मिटाना है। जनपद में अब कोई भी बच्चा कुपोषित ना रह जाए तथा अति कुपोषित की श्रेणी में जो बच्चे है उन्हें जल्दी ही सुपोषित किये जाने की कवायद चल रही है
जनपद हरदोई में ऑनलाईन आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन शुरू
आवेदन शुरू होने की तिथि | 12/08/2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 03/09/2021 |
आवेदन करने के लिए | क्लिक करे |
जनपद अलीगढ़ में ऑनलाइन आंगनवाड़ी विज्ञप्ति जारी
आवेदन शुरू होने की तिथि | 13/08/2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 04/09/2021 |
आवेदन करने के लिए | क्लिक करे |
ये भी पढ़े…
अब आधार कार्ड से जोड़े जायेंगे मतदाता सूची और पहचान पत्र
जानने के पढ़े क्लिक करे
लखीमपुर में आंगनवाड़ी भर्ती की आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण ,आपत्ति मांगी
लखीमपुर जिले में आंगनबाड़ी, सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। यह सूची परियोजनावार जारी की गई है। यह सूची कलक्ट्रेट, विकास भवन, ब्लॉक परिसरों में चस्पा की गई है। इस सूची पर 19 अगस्त तक आपत्तियां मांगी हैं। किसी को कोई आपत्ति है तो वह बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में दे सकते है। सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरे जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय व बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर वर्ष 2010 में उस समय सक्षम अधिकारी के स्तर से ग्रामवार, आंगनवाड़ी केंद्र वार, पदवार आरक्षण अंतिम किया गया था। इसी आरक्षण के अनुसार ही परियोजना में रिक्त पदों की आरक्षणवार सूची फाइनल की गई है। 19 अगस्त की शाम पांच बजे तक आपत्तियां जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय व बाल विकास परियोजना कार्यालय में दे सकते हैं।