ग़ाज़ियाबाद

ग़ज़ियाबाद में मिशन इंद्रधनुष 2.0 सौ प्रतिशत सफल


गाजियाबाद : मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के टीकाकरण में सौ फीसद का लक्ष्य प्राप्त किया है। वहीं, गर्भवती महिलाओं का 86 प्रतिशत टीकाकरण करने में विभाग सफल हो सका है। जो परिवार टीकाकरण नहीं करा रहे है, उनको समझाकर बच्चों का टीकाकरण करा दिया गया है। विभागीय अफसरों का दावा है कि प्रदेश में अन्य जिलों ने सौ फीसद का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है।

सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया विजय नगर की चांदमारी, नंदग्राम में नटों का मोहल्ला और भोपुरा झुग्गी बस्ती में रहने वाले 125 परिवार टीकाकरण का विरोध कर रहे थे। इसके चलते टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ टीकाकरण का विरोध कर रहे क्षेत्रों में गई। टीकाकरण न कराने वाले परिवारों को टीकाकरण के लिए तैयार किया। दो दिनों तक टीम के विरोध करने वाले परिवारों में टीकाकरण किया। टीम ने बृहस्पतिवार को विजयनगर और नंदग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टीकाकरण किया और शुक्रवार को भोपुरा झुग्गी बस्ती में टीकाकरण किया। यह आंकड़ा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जिले में मिशन इंद्रधनुष 2.0 का पहला चरण दो दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया गया। अब जनवरी में 10 दिन के लिए अभियान चलाया जाएगा।https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=649248048944426&id=505592269976672

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है
error: Content is protected !!