आंगनबाड़ी केन्द्रों से अब सीधे प्राथमिक स्कूल जायेंगे नौनिहाल
आंगनवाडी न्यूज़
नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों को अब प्री प्राईमरी का दर्जा मिल चूका है इसके लिए आंगनवाडी केन्द्रों से प्राथमिक स्कूल में आने वाले बच्चों के लिए पाठयक्रम भी तैयार कर लिया गया है। कक्षा एक में पहुंचने वाले बच्चों को तीन महीने तक इसी पाठ्यक्रम से पढ़ाया जायेगा। इसे बच्चों की मातृभाषा में ही तैयार किया गया है। इसके लिए कक्षा एक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
शिक्षा परियोजना परिषद, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, एससीईआरटी की ओर से तैयार इस पाठ्यक्रम के माध्यम से भाषा विकास, सामाजिक-भावनात्मक विकास, संख्यात्मक विकास आदि पर ध्यान दिया जाएगा। एससीईआरटी की तरफ से कहा गया है कि तीन महीने के पाठ्यक्रम में हर सप्ताह की मार्गदर्शिका तैयार की गई है। इसके अनुसार साप्ताहिक पढ़ाई होगी। इसके लिए हर बच्चे को अभ्यास पुस्तिका दी जायेगी।
स्कूल रेडिनेस कोर्स के अंतर्गत 253 पृष्ठ में 60 गतिविधि होंगी जिसमे हर सप्ताह चार गतिविधियां होंगी। इन बच्चों को बुनियादी सारक्षता और गतिविधि के माध्यम से संख्यात्मक जानकारी विकसित की जाएगी। स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना है। बच्चों के लिए खेल-खेल में पढ़ाने का वातावरण तैयार करना है यही वो समय है जब प्राथमिक शिक्षा से पूर्व बच्चों को उनके भविष्य में सीखने की बुनियाद तैयार की जाती है।
अप्रैल से शुरू होने वाले नये सत्र में कक्षा एक में आने वाले बच्चों को नये पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जायेगा। इसके लिए तीन महीने का कोर्स तैयार किया गया है। बच्चो को पढ़ाने के लिए निपुण योजना के तहत प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।
आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चो का पाठ्यक्रम किलकारी का चहक, आईसीडीएस के प्रारंभिक बाल्यावस्था पाठ्यक्रम, सेव द चिल्ड्रेन के प्रारंभिक बाल्यावस्था पाठ्यक्रम गतिविधि, केयर इंडिया के हलचल और आओ खेल-खेल में पढ़ें हम सब जन एक संग आदि द्वारा तैयार किया गया है
प्री प्रायमरी की मान्यता मिलने से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे अब सीधे प्राथमिक स्कूल में एडमिशन ले सकेंगे। जिससे प्राईवेट प्ले स्कूल के आने वाले खर्चो में भी कमी आएगी और कुछ बच्चो के स्कूल छोड़ने की बढती संख्या भी घटेगी आंगनबाड़ी केंद में रहने वाले 50 फीसदी से अधिक बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते थे। स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी में आने वाले सभी बच्चों का स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा
आंगनवाडी केन्द्रों पर होने वाली गतिविधिया
● केन्द्रों पर खेल-खेल के माध्यम से कार्य करना
● बुकलेट के निर्देशों को समझाना , खेल के दौरान नियमों का पालन करना
● केन्द्रों पर निश्चित समय सीमा में कार्य करना
● बच्चो को दूसरों को सुनने और समूह में कार्य करना सिखाना
● बच्चो को अपनी बात कहना, दूसरों की बात में अपनी बात जोड़ना
● विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दूसरों की मदद करना और दूसरों से मदद लेना
● आंगनवाडी केन्द्रों पर अपनी मातृभाषा में पढ़ेंगे बच्चे
● नए सत्र से राज्य बच्चो की शुरू हो सकती है कक्षा एक में होगी पढ़ाई