अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्ती
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदक का इंटरव्यू की डेट तय
आंगनवाड़ी न्यूज
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के विभिन्न रिक्त पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार की डेट तय कर दी गयी है।
बाल विकास विभाग द्वारा आवेदको को 09 जुलाई 2024 को साक्षात्कार के लिए उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होना हैं।
शिमला के शहरी क्षेत्र मे नियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने पहले ही कार्यालय में आवेदन किया है वे सभी अभ्यार्थी साक्षात्कार के लिये मान्य है तथा वाक-इन-इंटरव्यू होने के कारण साक्षात्कार के दिन भी आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकेगें।
आंगनवाड़ी पदो पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता और मापदंड
- आंगनवाड़ी के पदों पर केवल वही महिला आवेदक पात्र है जो रिक्तियों हेतु केवल अपने सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 को सामान्य रूप से निवास कर रही हो।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका दोनों के लिए इंटर पास होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिये जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो।
- इंटर से ऊपर स्नातक महिलाए भी आवेदन कर सकती है।
- विकलांग महिला, तलाक शुदा , विधवा,स्टेट होम/बालिका आश्रम के इनमेट्स, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो।
- एस0सी0, एस0टी0, ओबीसी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका/ बाल सेविका/बालवाड़ी टीचर /नर्सरी टीचर/उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका/शिशुपालक तथा उन परिवारों की अविवाहित लड़कियों को जिसमें दोनों ही लडकियां हो तथा कोई बालक न हो अथवा विवाहित महिलाएं जिनकी दो पुत्रियां हो तथा कोई पुत्र न हो को वरीयता दी जाएगी।
- तलाक़शुदा महिलाओ को तलाक का सर्टिफिकेट देना होगा।
- मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।