आंगनवाडी केंद्रो पर ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया गया
आंगनवाड़ी न्यूज
उत्तरप्रदेश मे गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक लू और तपती गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।
राज्य के स्कूलों मे 24 जून तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। इससे पहले शिक्षा विभाग द्वारा 15 जून तक स्कूल बंद किए गए थे लेकिन भीषण गर्मी के चलते अब अवकाश को आगे बढ़ाया गया है।
प्राथमिक स्कूलों में अवकाश होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश की समयावधि को बढ़ाया जा रहा है। बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर छोटे छोटे बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
मऊ जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने भीषण गर्मी को देखते हुए आंनगबाड़ी केंद्रों को 27 जून तक बंद रहने का निर्देश दिया है। इससे पहले प्रदेश मे मऊ जिले में सबसे पहले अवकाश घोषित किया गया था।
डीपीओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार गर्मी के कारण आंगनवाड़ी केंद्रों को 15 जून तक बंद कर दिया गया था अब ये समय खत्म हो चुका है जिसके कारण 15 जून को आगनबांडी केंद्रों का संचालन किया जाना था।
लेकिन प्रदेश में अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चो के स्वास्थ्य को देखते 24 जून तक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए है।
डीपीओ द्वारा जारी आदेशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल विकास विभाग द्वारा पुष्टाहार का वितरण जारी रहेगा। साथ ही आगनबाडी वर्कर अपने कार्यों को नियमानुसार करती रहेंगी