आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी न्यूज़आदेश

इस माह से शुरू होंगे 30 हजार आंगनवाड़ी के प्रशिक्षण

आंगनवाडी बनेंगी टीचर

कोरोना महामारी के कारण आंगनबाडी केन्द्रों पर नौनिहालों के लिए ईसीसीई संचालन हेतु पिछले वर्ष के अवशेष प्री प्राईमरी के आंगनबाडी कार्यकत्रियोंके ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शुरू करने के आदेश जारी किये गये है अब जल्द ही आंगनवाडी वर्करो के प्रशिक्षण शुरू कर दिए जायेंगे ये प्रशिक्षण 31 नवम्बर 2021 से पूर्व किये जाने है

उत्तरप्रदेश में बहुत से जिलो में सभी आंगनवाडी वर्करो का प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया था लेकिन अभी भी लगभग 37 जिलो में 30 हजार आंगनवाडी वर्करो का प्रशिक्षण अधुरा रह गया है नीचे दिए गये जनपदों में आंगनवाडी प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है

बजट की गयी व्यवस्था

जनपदों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार अवशेष आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 में प्रस्तुत किया गया। पी०ए०बी०, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के कम में अवशेष आंगनबाडी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु कुल रू0 152,42980 (एक करोड बावन लाख बयालिस हजार नौ सौ अस्सी रूपये मात्र) की धनराशि की व्यवस्था की गयी है


आंगनवाडी वर्करो के प्रशिक्षण हेतु निर्देश
प्रशिक्षण हेतु पूर्व में तैयार किये गये बीएलटी द्वारा प्रशिक्षण संचालित किया जाये।
प्रशिक्षण के पूर्व प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गतवर्ष प्रशिक्षित ब्लॉक स्तरीय रिसोर्स पर्सन (बीएलटी) एवं जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन के साथ प्रशिक्षण की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की जाये

उक्त बैठक में प्रशिक्षण से संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

बैठक हेतु आवश्यक वित्तीय व्यय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पास उपलब्ध कंटेजेंसी मद से किया जाये।
प्रशिक्षण हेतु कोविड गाइडलाइन्स का अक्षराशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये यथा प्रतिभागियों को उपरोक्तानसार प्रदत्त निर्देशों के कम में निर्धारित दूरी का अनुपालन करते हुए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाये। हैण्डवॉश एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
स्वच्छ शुद्ध पेयजल उपलबध कराया जाये (स्वच्छता मानकों) एवं जलपान में स्वच्छता नियमों के पालन किया जाये

प्रशिक्षण प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र को उपलब्ध करायी पहल पुस्तिका के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जायेगा।

ये भी पढ़े 30 हजार आंगनवाड़ी के प्रशिक्षण की कार्यवाही शुरू

आंगनवाडी वर्करो के प्रशिक्षण स्थल के सम्बंद में

प्रतिभागियों की प्रशिक्षण स्थल तक पहुँच की सुगमता आंगनबाडी कार्यत्रियों की अवशेष संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रशिक्षण स्थल का चयन किया जाये, जहां वे सुगमता पूर्वक पहुंच सके

प्रथम वरीयता ब्लॉक संसाधन केन्द्र के प्रशिक्षण हॉल को दी जाये प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), राज्य स्तरीय संदर्भदाता एवं जनपद स्तरीय संदर्भदाता द्वारा प्रशिक्षण के पूर्व किया जाना अनिवार्य है एवं भ्रमण के पूर्व प्रशिक्षण की आवश्यक व्यवस्था तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

जनपद में प्रशिक्षार्थियों के संख्या के अनुसार प्रशिक्षण स्थल का चयन किया जाये। इसमें यह अवश्य ध्यान रखा जाये कि प्रशिक्षण स्थल निम्नांकित संसाधनों के साथ उपलब्ध होने चाहिए

लेपटॉप, प्रोजेक्टर स्क्रीन सुचारू इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था जनरेटर (विद्युत आपूर्ति हेतु) प्रतिभागियों की बैठक व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की उपलब्धता स्वच्छ/कियाशील शौचालय

प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागियों का चयन

जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अवशेष (संलग्न सूची के अनुसार) आंगनबाडी कार्यकत्रियों का चिन्हांकन किया जाये।


जिला कार्यक्रम अधिकारी के दायित्व प्रशिक्षण हेतु चिन्हित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना।
गतवर्ष बीएलटी के रूप में प्रशिक्षित मुख्य सेविका/आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सुपरवाइजर (जनपदीय रिसोर्स पर्सन) को प्रशिक्षण हेतु नामित करते हुए प्रशिक्षण संचालित करने हेतु नेतृत्व प्रदान करने संबंधी निर्देश निर्गत करना।
राज्य स्तर से प्रशिक्षण संबंधी सूचनाओं एवं डायट स्तर पर प्रशिक्षण हेतु अकादमिक नेतृत्व प्रदान कराने में जिला परियोजना कार्यालय एवं डायट के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु उत्तदायी होंगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी के दायित्व प्रशिक्षण हेतु आवश्यक संसाधन यथा बैठक की व्यवस्था, प्रोजेक्टर, जेनरेटर, स्टेशनरी एवं जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
प्रत्येक प्रशिक्षण बैच में किसी भी स्थिति में 40 से अधिक प्रतिभागी भाग नहीं लेंगे। कोविड-19 की गाइडलाइन्स का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
प्रशिक्षण के यथा आवश्यक फोटोग्राफस आदि संकलित करते हुए प्रशिक्षण का एलबम बनाना सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण की प्रगति का अंकन दिये गये गूगल लिंक पर किया जाये।

एस0आर0जी0 एवं डायट मेंटर के दायित्व प्रशिक्षण के पूर्व बीएलटी का उन्मुखीकरण करना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में अनुश्रवणकर्ता के रूप में प्रतिभाग करें
30 नवम्बर 2021 के पूर्व प्रशिक्षण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

आदेश की pdf डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

हेल्प लाइन नंबर प्रशिक्षण से संबंधित किसी पृच्छा की स्थिति में सुश्री अंकिता गुप्ता(मो0-8910557467), श्री अदीब बशर (मो0 8285385735) एवं श्री गुफरान अली सिद्दीकी (मो0-7860566000) से सपंर्क किया जाये।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!