गर्मी और लू के चलते जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश, जिले की सूची देखे
आंगनवाड़ी अवकाश
प्रदेश में हर दिन बढ़ती गर्मी और लू का कहर लोगों के लिए आफत बन चुकी है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा यूपी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए है। जिसमे बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश घोषित किया जा रहा है।
झांसी जिले के जिलाधिकारी ने भी आंगनबाड़ी केन्द्रों के अवकाश के लिए आदेश जारी किया गया है। इससे पहले जिले के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बन्द कर दिए गए है।
लेकिन अभी तक आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा था। चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन प्राथमिक विद्यालयों में संचालित किया जाता है। इसीलिए स्कूल बंद होने की दशा में केंद्रो पर भी अवकाश हो गया है।
डीएम का कहना है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 6माह से 3 वर्ष तक के होते है जो प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है। इसीलिए ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप, प्रचण्ड गर्मी और लू के प्रकोप से बचाने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों का अवकाश 30 जून से 15.6.2024 तक रखा गया है।
जिला अधिकारी के निर्देश के अनुसार इस अवकाश अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीएच आर वितरण, वीएचएसएनडी सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य शासकीय कार्यों को किया जायेगा। इस संबध मे कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।