आंगनवाड़ी भर्ती

चित्रकूट में 516 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती शुरू

उत्तरप्रदेश में नेआंगनवाड़ी भर्ती में अब जनपद चित्रकूट के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने आंगनवाड़ी ऑनलाइन भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है चित्रकूट में पांच परियोजना के कुल 516 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती की जायेगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19/07/2021 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 9/08/21 रखी गयी है

कुल पांच परियोजना का ब्यौरा

परियोजना का नामकार्यकत्रीमिनी कार्यकत्रीसहायिका
शहर040005
कर्वी901192
रामनगर260751
मऊ210538
मानिकपुर451151
पहाड़ी211325
कुल योग 20747262

आंगनवाड़ी के पदों पर आवेदन किये जाने से पूर्व नियम व शर्ते जरूर पढ़ें

आवेदन करने के लिए क्लिक करे
आवेदन शुरू होने की तिथि19/07/2021
आवेदन की अंतिम तिथि09/08/2021
  1. रिक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।
  2. आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं सहायिका के लिये
    कक्षा-05 पास होना आवश्यक है।
    ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी प्रविष्टियां अभिलेखों के अनुसार तथ्यों का मिलान करते हुए ध्यानपूर्वक भरें। ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों में एवं अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पाये जाने पर किसी भी स्तर पर आवेदन पत्र निरस्त करते हुए आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
  3. आयु सीमा-न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष होगी। अर्ह सहायिकाओं द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर आवेदन किये जाने की स्थिति में अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगी। आयु के सम्बन्ध में आंगनवाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिये हाईस्कूल प्रमाण पत्र एवं सहायिकाओं के लिये कक्षा-05 जैसी भी स्थिति हो, स्कूल से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। आयु की गणना 01 जुलाई 2021 से मानी जायेगी। 05 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुकी सहायिका/ विधवा/तलाकशुदा/गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभ्यर्थिनियों को नियमानुसार चयन में वरीयता दी जायेगी।
  4. 62 वर्ष की आयु प्राप्त होने के उपरान्त मानदेय सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी।
  5. सर्वप्रथम अपेक्षित अर्हता रखने वाली ग्रामीण क्षेत्रों में उसी ग्रामसभा तथा शहरी क्षेत्रों में उसी वार्ड में स्थित केन्द्र की
    सहायिका, जिनकी न्यूनतम अर्हकारी सेवा 05 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा हाईस्कूल उत्तीर्ण हो एवं उसकी आयु 50 वर्ष
    से अधिक न हो पात्र होगी।
  6. आंगनवाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के नियुक्ति/चयन गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को प्रथम वरीयता देते हुए नियमानुसार किया जायेगा। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। गरीबी रेखा का मानक प्रति परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रु. 46080/- तथा शहरी क्षेत्र में रु. 56460/- वार्षिक आय होगी।
  7. सहायिका के उपलब्ध न होने की दशा में उसी ग्राम/वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन
    करने वाली विधवा महिला का चयन किया जायेगा, विधवा महिला उपलब्ध न होने की दशा में उसी ग्रामसभा/वार्ड (शहरी
    क्षेत्र में) की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला का चयन किया जायेगा।
    तदोपरान्त गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिला के उपलब्ध न होने की दशा में गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के चयन पर विचार किया जायेगा।

8.विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला के सम्बन्ध में नियमानुसार सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

9.आवेदिका को रिक्त पद के ग्राम सभा/वार्ड का निवासिनी होना अनिवार्य है। निवास, आय व जाति के सम्बन्ध में
उपजिलाधिकारी/तहसीलदार के स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles