जमीन की कमी से मंदिर और दुकानों में संचालित किए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्र
आंगनवाड़ी न्यूज
बलरामपुर जिले के नगर क्षेत्र में सरकारी विद्यालय किराए के जर्जर भवन और मंदिरों में संचालित हो रहे हैं। यही हाल आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी है। कई आंगनवाड़ी केन्द्र स्कूल परिसर,मंदिर व दुकानों में संचालित किए जा रहे हैं। बलरामपुर नगर क्षेत्र में 19 प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय संचालित हैं। प्राथमिक विद्यालय अचलापुर,भगवतीगंज, नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल, कम्पोजिट विद्यालय खलवा, पूरब टोला, प्राथमिक विद्यालय मोती सागर, चिकनी व कम्पोजिट विद्यालय विशुनापुर अभी भी निजी भवन में चल रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय पहलवारा मैदानी बाबा मंदिर में खुले आसमान के नीचे व कम्पोजिट विद्यालय भगवतीगंज राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में चल रहा है। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय नहर बालागंज कांशीराम आवास दुकान में चल रहा है तो टेढ़ी बाजार व नई बस्ती का सरकारी स्कूल किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों के लिए नगर पालिका द्वारा जमीन की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जिसके कारण इन विद्यालयों को आज तक अपना भवन नहीं मिल पाया है और न ही परिषदीय विद्यालयों को सरकारी जमीनों में स्थापित करने का कोई प्रयास किया गया।
इनमे कई ऐसे जर्जर भवन हैं, जिसमें परिषदीय भवन संचालित हो रहे हैं, वह कभी भी धराशायी हो सकते हैं। इससे किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना है। इस समस्या का निपटारा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आगे आकर किराए के भवन में चल रहे परिषदीय विद्यालयों के लिए जमीन चिन्हित कर निर्माण कराना चाहिए। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके।
आंगनबाड़ी व कई परिषदीय विद्यालयों को नहीं मिल सका अपना भवन
बार बार आवाज उठाने के वर्षों बाद भी नगर क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को उनका निजी भवन नसीब नहीं हो सका है। नगर क्षेत्र के 48 केन्द्रों का संचालन 16 प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों व निजी स्कूलों के भवनों में हो रहा है। आनगनवादी केन्द्रों के साथ साथ सीडीपीओ कार्यालय तक भी किराए के भवन में संचालित हो रहे है।
नगर के प्राथमिक पाठशाला चिकनी, कन्या मोतीसागर, प्राथमिक पाठशाला सेवा समिति, नई बस्ती, मैदानी बाबा मंदिर पहलवारा, प्राथमिक पाठशाला खलवा में तीन-तीन आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। प्राथमिक पाठशाला प्राचीन, गोविंद बाग, आदर्श प्राथमिक स्कूल नार्मल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरब टोला, प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज व कन्या प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल भगवतीगंज में दो-दो आंगनबाड़ी केन्द्र चल रहे हैं। जबकि प्राथमिक पाठशाल बलुहा व टेढ़ी बाजार में सात आंगनबाड़ी केन्द्र चलाए जा रहे हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय अचलापुर व प्राथमिक पाठशाला पूरबटोला में एक-एक केन्द्र चल रहा है।
जिले के जिम्मेदारों का कहना है कि मदरसा दारुल उलूम, निजी स्कूल व विशुनीपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र एक दुकान में संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में चल रहे हैं। विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को निजी भवन दिलाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन मिलते ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।