जिले की 4 हजार आंगनवाडी वर्करो को मिलेगा नया स्मार्टफोन ,खराब पड़े मोबाइल को देखने आएगी टीम
आंगनवाडी न्यूज़
प्रतापगढ़ शासन द्वारा दिए गये आंगनवाडी वर्करो को उपकरण जेसे स्मार्टफोन वजन मशीन, स्टेडियो मीटर, इन्फेंटो मीटर की स्थिति की जांच की जाएगी जिले में बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को पत्र भेज कर इन उपकरण और स्मार्टफोन की स्थिति को देखा जायेगा। आंगनबाड़ी वर्करो से खराब हुए उपकरण के बारे में बाल विकास विभाग ने लिखित में जवाब मांगा है। जिससे इन उपकरण की जांच करके खराब पड़े उपकरणों को ठीक कराया जा सके ।
प्रतापगढ़ जनपद के 17 ब्लाक व नगर को मिलाकर बाल विकास विभाग की कुल 18 परियोजनाएं में 3252 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। निदेशालय द्वारा जारी पत्र में डीपीओ से जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के उपकरण और कार्यकर्ताओं के मोबाइल की वर्तमान स्थिति का ब्योरा मांगा गया है। इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए डीपीओ ने सभी सीडीपीओ को पत्र भेजकर सभी आंगनबाड़ी वर्करो के विभागीय मोबाइल, वजन मशीन, स्टेडियो मीटर, इन्फेंटो मीटर की स्थिति की सूचना मांगी है। जिससे इन खराब उपकरणों को विभागीय निदेशालय का मेंटिनेंस विभाग का टेक्नीशियन आकर सही करेगा । पूर्ण रूप से खराब होने पर इन उपकरण को निदेशालय भेज दिया जाएगा। अब तक कुछ सीडीपीओ ने खराब उपकरण का ब्यौरा दे दिए है बाकी सीडीपीओ को अविलंब सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
आंगनबाड़ी वर्करो के विभागीय मोबाइल, वजन मशीन, स्टेडियो मीटर, इन्फेंटो मीटर की स्थिति की सूचना मांगी ,खराब उपकरणों को विभागीय निदेशालय का मेंटिनेंस विभाग का टेक्नीशियन आकर सही करेगा
जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव ने कहा है की जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ के माध्यम से पत्र भेजकर आंगनवाडी केंद्रों पर उपलब्ध उपकरण और कार्यकत्रियो के स्मार्टफोन की स्थिति मांगी गई है। इन उपकरण और स्मार्टफोन में खराबी मिलने पर निदेशालय का मेंटिनेंस विभाग सही करेगा।
जिले की 4 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा डाटा सहित स्मार्टफोन
गाजीपुर जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से पोषण अभियान के तहत लगभग चार हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नया स्मार्टफोन का वितरण होगा। स्मार्टफोन में हर महीना दो सौ रुपये का डाटा भी दिया जायेगा। शासन द्वारा स्मार्टफोन वितरण के लिए बाल विकास विभाग से सूची मांगी गयी है। जिस पर विभाग ने सूची तैयार करना शुरू क्र दिया है।
जनपद में सभी परियोजनाओं को मिलाकर लगभग 3747 आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। अब इन आंगनवाडी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन से लेस किया जायेगा इन स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र की निगरानी के साथ साथ अन्य गतिविधियों की अब आनलाइन रिपोर्ट भेजने में सुविधा होगी। इससे पांच साल पूर्व सभी को स्मार्ट फोन मुहैया कराया गया था। लेकिन काम के अधिक लोड एवं तकनीकी खामियों के कारण अधिकतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का स्मार्टफोन खराब हो चुका है। इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आंगनवाडी वर्करो की तरफ से स्मार्टफोन की काफी समय से मांग की जा रही है।मांग को लेकर बाल विकास विभाग की ओर से शासन को कई बार पत्र भी भेजा गया था। शासन द्वारा बहुत से जिलो में सेमसंग का स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है
एक लम्बे समय बाद शासन ने इन मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची मांगी है। स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषण ट्रैकर मोबाइल एप पर लाभार्थियों की प्रत्येक माह वृद्धि की निगरानी करेंगी। इसके अलावा केंद्र पर प्रदान की जाने वाले सभी विभागीय सेवाओं, पोषण और स्वास्थ्य मानकों की भी फीडिंग करेंगे। जिससे सैम और मैम बच्चों का चिन्हीकरण किया जा सके और पोषण ट्रेकर एप पर सुचारू रूप से कार्य किया जा सके
जिले के सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा है कि शासन की ओर से पत्र मिला है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची तैयार कर शासन को भेजने के लिए निर्देश दिया गया है। शासन की तरफ से मोबाइल प्राप्त होते ही संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिया जाएगा।