जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों को मिला बड़ा तोहफा, बनेंगे 75 लर्निंग लैब ,
आंगनवाड़ी न्यूज
संतकबीर नगर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 75 लर्निंग लैब बनाए जाएंगे। इन लर्निंग लैब में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम के साथ ही उच्च शिक्षा के साथ साथ स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, वाल पेंटिंग समेत 18 बिंदुओं को लागू किया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद इन केन्द्रो पर ग्राम पंचायत निधि से काम शुरू हो जाएगा।
वर्तमान समय मे जनपद में बाल विकास विभाग द्वारा 1765 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। शासन द्वारा इन आंगनवाड़ी केंद्रों को माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही इन केंद्रों की व्यवस्था बनाए रखने के साथ आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित किया जाएगा।
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में आंगनवाड़ी केंद्रों पर 75 लर्निंग लैब बनाए जाएगें। इसमें बच्चों के लिए झूले, खिलौने और लर्निंग के सामान की व्यवस्था की जायेगी। शासन द्वारा प्राइमरी स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों को भी माॅडल केंद्र बनाया जाएगा है।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के लिए निर्देशित किया है। जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 75 लर्निंग लैब बनाए जाएंगे। इनमे हैंसर बाजार, नाथनगर, और समरियावां ब्लाॅक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौ-नौ लर्निंग लैब जबकि अन्य ब्लाॅकों के केंद्राें पर आठ-आठ लर्निंग लैब बनाए जाएंगे।
आंगनबाड़ी केंद्रों को माॅडल केंद्र बनाने के लिए शासन स्तर से 18 निर्धारित बिंदु
- सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल
- ओवर हैंड टैंक के साथ नल जल के व्यवस्था
- शौचालय
- हाथ धोने के लिए नल जल आपूर्ति
- दिव्यांग शौचालय,
- गतिविधि कक्ष
- ब्लैक बोर्ड ग्रीन बोर्ड
- वाल पेंटिंग
- दिव्यांग सुलभ रैंप और रेलिंग
- बिजली व्यवस्था
- डेक्स एवं बेंच की व्यवस्था
- चहारदीवारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि इन लर्निंग लैब में बच्चों को स्मार्ट क्लास के रूप में शिक्षा दी जाएगी। जिले मे केंद्रों को 18 बिंदु पर माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा।