आंगनवाड़ी न्यूज़फतेहपुरफरुखाबादभ्रष्टाचार

डीपीओ द्वारा सुपरवाइजर से अवैध वसूली का ऑडियो वायरल ,सुपरवाइजर ने महिला आयोग में दी शिकायत

आंगनवाडी न्यूज़

फतेहपुर बाल विकास पुष्टाहार विभाग में सोमवार को भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है । फतेहपुर जनपद के हथगाम क्षेत्र की सुपरवाइजर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से बातचीत की ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में डीपीओ द्वारा लंबित भुगतान के लिए 20-20 हजार रुपये की मांग करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस सम्बंद में ऑडियो वायरल होने पर केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है

चूँकि जनपद के डीपीओ का विवादों का शुरू से ही नाता रहा है इसीलिए सुपरवाइजर ने भी अपने स्तर से राज्य महिला आयोग में डीपीओ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही राजकीय वाहन चालक प्रांतीय संघ ने भी निदेशक, बाल विकास पुष्टाहार को पत्र लिख कर डीपीओ पर नियम विरुद्ध वाहन की मरम्मत में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व भी जिला कार्यक्रम अधिकारी पर अवैध वसूली और धन के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे है

हायिका से कार्यकत्री पद पर परमोशन में एक लाख की रिश्वत में फंसे डीपीओ

डीपीओ और उनके सहयोगी मानदेय रोककर करते है अवैध वसूली

फर्रुखाबाद नए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आंगनबाड़ी केंद्र खाद्य गोदाम और शराब की दुकानें को भी शामिल कर लिया गया हैं। इसमें शत प्रतिशत लाइसेंस और पंजीकरण कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में अभिहित अधिकारी सैयद शाहनवाज हैदर आविदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विभागों के मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग ने सौ दिन की कार्ययोजना में इस महत्वपूर्ण अभियान को शामिल किया है। यही जिम्मेदारी बीएसए के विद्यालयों के लिए दी गयी है खाद्य विपणन अधिकारी को विपणन विभाग के सभी गोदामों, कार्यक्रम अधिकारी को पुष्टाहार गोदाम और आंगनबाड़ी केंद्रों को आच्छादित किए जाने का उत्तरदायित्व दिया गया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!