भ्रष्टाचार

दबंग पड़ोसियों ने ईंट मारकर आंगनवाड़ी का सार फोड़ा कन्नौज में अवैध वसूली की पोल खुली

 हरदोई-: जनपद में  कस्बा  मल्लावां के लाला बाजार की निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरवरी का सर दबंग पड़ोसियों ने ईंट मारकर फोड़ दिया दबंगो ने सरवरी के साथ मारपीट व गाली गलौच भी की है 

सूत्रों के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरवरी के पड़ोस में रहने वाले दबंग पड़ोसी आये दिन शराब पीकर गाली गलीच करते है व अपने पशुओं को अनाधिकृत रूप से बांधते है पड़ोसियों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने से मोहल्ले के वातावरण खराब किया जा रहा था जिससे पूरा मोहल्ला आक्रोशित था  जिस पर सरवरी ने आपत्ति दर्ज की थी लेकिन इन दबंगो ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के हस्तक्षेप से सरवरी के साथ मारपीट व गाली गलौच की और ईंट से आंगनवाड़ी का सर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए

घायल आंगनवाड़ी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने  मौका वारदात पर पहुँची लेकिन दोनों दबंग फरार हो चुके थे 

पीड़ित आंगनवाड़ी कार्यकत्री का मेडिकल कराया स्थिति खराब होने पर सरवरी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है

घटना की सूचना देने पर पुलिस ने दो दबंगो को पकड़ लिया है और थाने लेकर आ गयी है कार्यवाही के बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दबंगो पर  नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे

कन्नौज में सीडीपीओ की अवैध वसूली की वीडियो पर घमासान

सीडीपीओ प्रभारी सुधा रावत का आंगनबाड़ी वर्करों से पैसे लेने का वीडियो वायरल का मामले को सीडीओ ने संज्ञान में लेते हुए डीपीओ को वीडियो की जाँच के लिए मौके पर भेजकर जाँच के लिए कहा गया है

ये अवैध वसूली की परंपरा लगभग  प्रदेश सभी जिलों में चलती है लेकिन इस भ्रष्टाचार पर अगर कभी पोल खुलती है तो अधिकारियों द्वारा मामले को दबा दिया जाता है क्योकिं इस खेल में सभी छोटे बड़े अधिकारियों की हिस्सेदारी तय होती है 

कन्नौज में जब इस भ्रष्टाचार की पोल खुली तब कुछ दबी आवाज में बताया गया है कि आंगनवाड़ी वर्करों से पैसे लेने की प्रथा बरसो पुरानी है लेकिन कार्यवाही के डर से कोई आवाज नही उठाता अगर कोई आंगनवाड़ी पैसे नही देती है तो उस पर कार्यवाही की धमकी दी जाती है मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है बार बार केंद्र चेक करने की धमकी दी जाती है 

इस अवैध वसूली का क्रियान्वयन बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जाता है  एक बहीखाता द्वारा ब्लॉक स्तर की आंगनवाड़ी का नाम की लिस्ट बनाई जाती है पैसे देने वाली आंगनवाड़ी का नाम का अलग से बही खाता बनाया जाता है जो आंगनवाड़ी पैसे नही देती या बाद में देने के लिए कहती है उसका नाम बकाया सूची में दर्ज किया जाता है और जो आंगनवाड़ी पैसे दे देती है उसके नाम पर पेन से मार्क लगाया जाता है ये बहीखाता सुपरवाइजर के पास सुरक्षित रहता है कन्नौज में वायरल आंगनवाड़ी वर्करों से सुपरवाइजर  द्वारा पैसे लिए जाने वाले वीडियो में दर्शाया गए रजिस्टर में आंगनवाड़ी वर्करों के नाम अंकित है 

कुछ आंगनवाड़ी द्वारा बताया गया है कि सुपरवाइजर द्वारा धमकी मिलती है कि केंद्र खोलो या न खोलो पोषाहार का वितरण करना न करना सब पैसे पर केंद्रित होता है जो पैसे देगी उसके खिलाफ कोई जांच या केंद्र चेकिंग नही होती है 

सीडीओ द्वारा डीपीओ को निर्देश दिए गए है कि मौके पर पहुचकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जाए व आंगनवाड़ी वर्करों से संपर्क करके वीडियो बनाने वाले पहचान की जाए जिससे आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए क्योकि वीडियो बनाने की पहचान आंगनवाड़ी वर्करों के संज्ञान में जरूर होगी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles