आंगनवाड़ी न्यूज़कुपोषणरामपुर

पशुपालन विभाग ने बाल विकास विभाग से कुपोषित बच्चों का ब्योरा मांगा

आंगनवाडी न्यूज़

रामपुर जनपद में आंगनवाडी केन्द्रों में पंजीकृत कुपोषित को सुपोषित करने की दिशा में कार्य किये जा रहे है । अब पशुपालन विभाग ने बाल विकास विभाग से कुपोषित बच्चों का ब्योरा मांगा है। जिसके लिए अतिकुपोषित बच्चो के परिवार को गाय दी जाएंगी साथ ही लाभार्थी के परिवार को गाय के भरण पोषण के लिए 900 रुपये प्रति माह भी दिए जाएंगे। साथ ही इसमें ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिया योजना के तहत अतिकुपोषित बच्चों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर गाय दी जाएंगी । साथ ही गाय के भरण पोषण के लिए लाभार्थी परिवार को 900 रुपये प्रति माह भी दिए जाएंगे। शासन के निर्देशानुसार लाभार्थी को दी जाने वाली गाय किसी को बेच नही सकेगा। लाभार्थी के सत्यापन के लिए ग्राम प्रधानों से भी सहयोग लिया जा रहा है। पशु पालन विभाग द्वारा गोशाला केंद्रों से कुपोषित बच्चों के परिजनों को पसंदीदा गाय मुफ्त दी जा रही है । पशुपालन विभाग ने बाल विकास विभाग ने कुपोषित बच्चों की नवीनतम सूची मांगी है। सूची के आधार पर कुपोषित बच्चों के परिवार वालों से संर्पक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुपोषित बच्चो को गाय का नियमित दूध पिलाने से बच्चा जल्द स्वस्थ्य हो जाता है। अब तक जिले में मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत 45 गाय दान में दी जा चुकी हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुपोषित बच्चों के परिवार को गाय दान दी जा रही है । इसके लिए बाल विकास विभाग से बच्चों को दोबारा सूची मांगी गई है।लाभार्थियों को गाय पालने के लिए शासन की तरफ से 900 रुपये भी दिए जाएंगे। लाभार्थियों को दी जाने वाली गाय को बेचा नही जा सकता

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!