बढती गर्मी के चलते आंगनवाडी केन्द्रों पर अवकाश के लिए प्रदर्शन,आंगनवाडी वर्करो व सहायता समूह के बीच पोषाहार को लेकर विवाद
आंगनवाडी न्यूज़
प्रयागराज उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गये आंगनवाडी केन्द्रों को विधायक ,सांसदों,जिला पंचायत सदस्य आदि राजनेतिक व जिला स्तरीय अधिकारियो के द्वारा गोद लिया जाने की शुरुवात हो चुकी है इसी क्रम में जनपद के दो सांसदों ने तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है। सांसदों के द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों को गोद लेने से आंगनवाडी केन्द्रों की सरचना व मूलभूत सुविधाओ में सुधार होगा साथ ही सामाजिक नजरिया भी बदल जायेगा।
जनपद के फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव को भेजे गये पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र ददौली विकास खंड मऊआइमा, आंगनबाड़ी केंद्र कसेरूआ विकास खंड बहादुरपुर, आंगनबाड़ी केंद्र हरवारा, मीरापट्टी सदर को गोद लिया जायेगा जबकि इलाहाबाद की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने शंकरगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र पंडुआ-1, मेजा का तेंदुआकला आंगनबाड़ी केंद्र, कोरांव का रत्यौरा करपिया-1 केंद्र को गोद लिया है। सांसदों द्वारा गोद लेने से उम्मीद है कि अब आंगनवाडी केन्द्रों की समस्याओ से छुटकारा मिलेगा
बढती गर्मी के चलते आंगनवाडी केन्द्रों पर पर अवकाश की मांग
मुजफ्फरनगर जनपद में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ आंगनवाडी कार्यकत्रियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन की अध्यक्ष ने मांगो के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति आंगनवाडी वर्करो के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आर्थिक और मानसिक उत्पीडन किया जा रहा है। साथ ही बढती गर्मी के प्रकोप के चलते डीएम चंद्राभूषण सिंह से आंगनवाडी केन्द्रों पर अवकाश की मांग व अन्य समस्याओ के निस्तारण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया।
आंगनवाडी वर्करो व सहायता समूह के बीच पोषाहार को लेकर विवाद
गोंडा जनपद के सुसगंवा क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के बीच राशन को लेकर विवाद हो रहा है समूह की महिलाओ ने ने शिकायत की है कि आंगनवाडी कार्यकत्री राशन बिना स्वयं सहायता समूह के उठा कर ले गयी और राशन उठान के बाद वितरण नहीं किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिला द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्री से लाभार्थियों की सूची न देनेपर बाल विकास परियोजना अधिकारी से शिकायत की है।
जनपद में रुपईडीह के ग्राम पंचायत सुसगवा के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय की आंगनवाडी कार्यकत्री अर्चना द्वारा पिछले 4 माह का डाई राशन बिना स्वयं सहायता समूह के परियोजना कार्यालय से उठान किया था । राशन उठान की जानकारी होने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने इस माह के ड्राई फूड राशन के उठान पर रोक लगा साथ ही राशन वितरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना से सभी लाभार्थी गर्भवती धात्री महिलाओं व बच्चों की सूची मांगी लेकिन आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा सूची उपलब्ध न कराने पर समूह की महिलाओ ने प्रदर्शन करते हुए इसकी शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी से कर दी। शिकायत करने वाली महिलाओ में सहायता समूह के अध्यक्ष गुड़िया देवी, पुष्पा देवी, बंदना, रामावती है
बजट के आभाव में आंगनवाडी भवन का निर्माण रूका
देवरिया सोमवार को बैतालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रूच्चापार और रामपुर कारखाना ब्लॉक के ग्राम पंचायत करनपुर उर्फ पचफेड़ा में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों का सीडीओ रवीन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। रूच्चापार ग्राम पंचायत में आंगनवाडी भवन निर्माण का काम बंद मिला। ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी दी गयी कि बजट न मिलने से आंगनवाडी भवन निर्माण का कार्य रुका हुआ है। इस सम्बन्ध में सीडीओ ने सभी काम गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया।
ग्राम रूच्चापार के प्रधान ने बताया कि मनरेगा में सामग्री मद से बजट के अभाव के कारण भवन का निर्माण रुका हुआ है। आंगनवाडी भवन की दीवारों का कार्य पूर्ण हो चुकी है। सीडीओ ने ग्राम प्रधान को सुबह-शाम दिन में दो बार तराई कराने का निर्देश दिया। और कहा कि मिट्टी भराई का काम 10 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से करा लिया जाये। ताकि मिट्टी बैठने के लिये पर्याप्त समय मिल सके। सीडीओ ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभियन्ता को निर्देश दिया कि समय-समय पर इस क्षेत्र का भ्रमण करते रहें। इसके बाद सीडीओ ने रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत करनपुर उर्फ पचफेड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। यंहा भी दीवारों का काम पूरा हो चूका है।

पीलीभीत, संवाददाता। जिले के प्रत्येक जनप्रतिनिधियों ने तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्र गोद ले लिए हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को बनाने और कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ देने पर जोर रहेगा। बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सारी सुविधाएं दी जा रही है। जिलेभर में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जनपद के सांसद और एमएलए ने तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्र गोद ले लिए हैं। सदर विधायक व राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बरातबोझ, खमरिया पुल, मोहम्मद वासिल, बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने ज्योरहा कल्यानपुर, सुहास, आमडार, बीसलपुर के विधायक विवेक वर्मा ने चुटकुना, बैनपुरा, चठिया सिपैरा आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है। पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान और सांसद वरुण गांधी के स्तर से आंगनबाड़ी केंद्र चयन करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जनपद के सभी जन प्रतिनिधियों को तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेना है। गोद लेने की प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाएं बेहतर बनाने की दिशा में काम होगा। कुपोषित बच्चों को बेहतर बनाया जाएगा।