आंगनवाड़ी न्यूज़कन्नोजनिर्वाचनबलरामपुर

शिक्षामित्रो को मतदान दितीय और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मतदान तृतीय अधिकारी की जिम्मेदारी

आंगनवाडी न्यूज़

बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार विकास खंड में बने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनो की स्थिति अत्यंत दयनीय है हैं। इन जर्जर भवनों में बैठकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका केंद्र का संचालन करने के लिए मजबूर हैं। अधिकारियो को जानकारी होने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ये लापरवाही आने वाले किसी बडे हादसे का सबब बन सकती है

विकास खंड के मनुवागढ़, परशुरामपुर, नेवादा, गूमा फात्माजोत आदि कई गांवों में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति बैठने लायक भी नहीं हैं। इन आंगनवाडी केन्द्रों की देखभाल न होने के कारण ये भवन खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। भवनों की ईमारत जर्जर होने के कारण इन आंगनवाडी भवनो में गिरने के डर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बैठने से डरती हैं।केन्द्रों के भवनों की स्थिति ख़राब होने के कारण केन्द्रों पर आने वाले नौनिहालों खुले आसमान के नीचे बैठते है। इस सम्बन्ध में सीडीपीओ संदीप कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने के बाद मरम्मत कराई जाएगी

शिक्षामित्र को मतदान दितीय और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मतदान तृतीय अधिकारी की जिम्मेदारी

कन्नौज उत्तरप्रदेश विधानसभा 2022 चुनावो के मतदान कर्मियों की कमी की वजह से चुनाव आयोग ने जिले में अब संविदाकर्मी को चुनाव समपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है जिले में लगभग सात सौ कर्मचारी की वजह से शिक्षामित्र को मतदान दितीय अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मतदान तृतीय अधिकारी में चयनित किया गया है। अब इन संविदा कर्मियों को प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर मतदान को सफल बनाया जायेगा । जनपद में 20 फरवरी को तीसरे चरण में कुल 1,581 बूथों पर मतदान होगा

इन संविदा कर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चूका है जिले में हर क्षेत्र के बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान प्रथम, दितीय व तृतीय अधिकारी नियुक्त किये गये है ।जिसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान प्रथम अधिकारी (पी-1) का चयन हो हुआ था, जबकि कर्मियों की कमी के कारण मतदान दितीय अधिकारी (पी-2) व मतदान तृतीय अधिकारी (पी-3) के चयन की प्रक्रिया अधूरी रही। मतदान दितीय अधिकारी के अलावा तृतीय एनआइसी में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र व कार्मिक प्रभारी आरएन सिंह की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हिमांशू शेखर ने रेंडमाइजेशन कर आयोग के पोर्टल पर इन संविदा कर्मियों को लगाया है।
जिले में चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सहायक अध्यापकों और शिक्षामित्रो को मतदान दितीय अधिकारी में और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को तृतीय मतदान अधिकारी में नियुक्त किया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हिमांशू ने बताया कि नामांकन के बाद दूसरा रेडमाजद्देशन कर कार्मिकों की पार्टी बनाएंगे। और तीसरे रेंडमाइजेशन में बूथ आवंटित किये जायेंगे ।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!