हॉटकुक्ड योजना कोटेदार ही कराएंगे आंगनवाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न की आपूर्ति, बच्चो का डाटा होगा अपडेट
हॉट कुक्ड योजना
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के द्वारा प्रदेश के सभी डीएम को संयुक्त पत्र भेजकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड योजना संचालित कराने के निर्देश दिये गए है। इसके तहत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत तीन से छह वर्ष तक के नौनिहाल को हाट कुक्ड योजना के तहत सुबह का नाश्ता और दोपहर का गर्म भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आठ रुपये प्रति लाभार्थी मिलेगा बजट
हॉट कुक्ड योजना संचालित करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रति बच्चे के हिसाब से आठ रुपये का बजट दिया जाएगा। इसमें साढ़े तीन रुपये मार्निंग स्नैक व साढ़े चार रुपये दोपहर के भोजन के लिए निर्धारित किया गया है।
गेहूं व फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति कोटेदार करेंगे
पंजीकृत नौनिहालों का डाटा होगा अपडेट
आंगनवाड़ी से जुड़ी सभी लेटैस्ट खबरों से जुडने के लिए क्लिक करे
प्राथमिक स्कूलों के रसोइयां बनाएंगे हाट कुक्ड
परिषदीय स्कूलों का मेन्यू ही लागू होगा
एक दिसम्बर से शुरू हो सकती है योजना
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कुक्ड योजना संचालित करने की तैयारियां तेजी से चल रही है। इसके लिए निदेशालय की तरफ से दशहरे से पहले लागू करने कि योजना थी इसके बाद दीपावली तक इस योजना के संचालन की तिथि निर्धारित की गई लेकिन अन्य विभागो का सहयोग न मिलने के कारण अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि एक दिसम्बर से इन नौनिहालों को मिड डे मिल के तहत गर्म भोजन मिलने लगे।
आपको ये खबर कैसी लगी ? कमेन्ट करके जरूर बताए।