आंगनवाड़ी न्यूज़लखनऊ

हॉट कुक्ड मील योजना की होगी दुबारा शुरूवात, प्रदेश के सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर उपलब्ध होगा फर्नीचर

आंगनवाडी न्यूज़

 प्रदेश की योगी सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढने वाले तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को जूता-मोजा देने का निर्णय लिया है साथ ही आंगनवाडी केन्द्रों पर शिक्षण कार्य के लिए दरी पर बेठने वाले बच्चो को लिए फर्नीचर की भी सुविधा देगी

प्रदेश में यूनियन द्वारा वर्षो से चली आ रही जूता मोजा की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस मांग पर विचार किया है वर्तमान समय में प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुल 49,31,714 बच्चे पंजीकृत हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में भी जूते-मोजे का बजट अपने पास से देती है लेकिन अब सरकार ने आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा संचालित प्री-प्राइमरी के बच्चो को भी शामिल कर लिया है। बाल विकास विभाग द्वारा सरकार को भेजे गये अपने प्रस्तुतिकरण में बच्चों को जूते-मोजे उपलब्ध करवाने पर सहमति दे दी है। सरकार द्वारा अगले दो साल के अंदर आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चो को जूते-मोजे खरीद कर वितरित कर दिए जाएंगे।

बंद पड़ी हॉट कुक्ड मील योजना को होगी दुबारा शुरुवात

आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चो को गर्म खाना वितरित किये जाने वाली हॉट कुक्ड मील योजना को भी अनुमति दे दी है हॉट कुक्ड मील योजना की शुरुवात 2006 में की गयी थी लेकिन इस योजना को 2016 में बंद कर दिया गया था लेकिन अब योगी सरकार ने तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए दिए जाने वाले हॉट कुक्ड मील योजना को भी चलाने पर विचार किया है इस हॉट कुक्ड मील योजना के तहत बच्चो को गरम खाना दिया जाता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग की इस योजना पर भी सहमति दे दी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिड डे मील की तर्ज पर मार्निंग स्नैक योजना को फिर से शुरू करने पर भी सहमित दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना पर कार्य आगे बढ़ाने पर कदम बढ़ा दिए है है।

अवगत हो कि आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्म खाना के लिए आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों की संख्या में बड़ी तादाद में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी थी। इस हॉट कुक्ड मील योजना में पोषाहार के अतिरिक्त खिचड़ी खीर आदि दी जाती थी। लेकिन इस योजना में वर्ष 2013 में अनियमित तरीके से भुगतान करने व भ्रस्टाचार की बढती शिकायत पर जांच सही पाए जाने पर इस योजना को बंद करने का खतरा मंडराने लगा

आंगनवाडी केन्द्रों पर फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए हर संभव होंगे प्रयास

नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनवाडी केन्द्रों पर प्री-प्राइमरी की कक्षाओ के संचालन को ध्यान में रखते हुए अगले पांच वर्षों में वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश में 1.89 लाख आंगनवाडी केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर फर्नीचर उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी है । सम्बंधित विभाग द्वारा भेजे गये वर्तमान समय में प्रस्ताव में पहले वर्ष में 20 फीसदी आंगनवाडी केन्द्रों पर फर्नीचर उपलब्ध कराया जायेगा जबकि दूसरे वर्ष में 40 फीसदी और बाकी के तीन वर्षों में बचे हुए आंगनवाडी केन्द्रों पर फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा।

आंगनवाडी केन्द्रों पर फर्नीचर उपलब्ध करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही कॉर्पोरेट सेक्टर से सीएसआर के तहत भी फर्नीचर लिया जा सकता है । फर्नीचर की उपलब्धता के लिए सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने ‘एक संग’ एप लांच किया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles