आंगनवाड़ी न्यूज़कानपुर देहातकासगंजपुष्टाहारफरुखाबादबरेलीभदोहीशाहजहांपुरसंत कबीरनगर

119 लाभार्थियों के सापेक्ष मात्र 54 बच्चो का राशन मिलने से हुआ हंगामा, आंगनवाडी करेगी 18726 रुपये की कीमत के पुष्टाहार की भरपाई

आंगनवाडी न्यूज़

आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चो के अनुसार निदेशालय द्वारा पूर्ण राशन नही भेजा रहा है जिसके कारण आये दिन आंगनवाडी वर्करो और अभिभावकों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से कई बार मारपीट की नौबत भी आ चुकी है

 बरेली के हाफिजगंज में आसपुर हसन अली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में 119 बच्चे पंजीकृत है। आंगनवाडी केंद्र पर बुधवार को आंगनबाड़ी वर्कर द्वारा 54 बच्चों को ही पोषाहार बांटा गया । बच्चों को पोषाहार का वितरण न किए जाने पर गुस्साए ग्रामीण खूब हंगामा कर रहे है सुचना मिलने पर सुपरवाईजर ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। और बताया कि इस बार आवश्यकता के सापेक्ष आधा पोषाहार वितरण के लिए प्राप्त हुआ है। शेष बच्चों को बाल पोषाहार नहीं मिलने पर वहां ग्रामीण जुट गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी वर्कर आशा का विवाह हो चुका है, जिस कारण वह गांव में नहीं रहती। माह में केवल एक दिन ही बच्चों को पोषाहार वितरित करती हैं। सुपरवाईजर सुषमा राठौर ने बताया कि इस माह केन्द्र पर 54 बच्चों का ही पोषाहार आया है। जिन बच्चों को इस माह बाल पोषाहार प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें अगले माह बाल पोषाहार वितरित किया जाएगा।

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे

एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

ग्राम से बाहर राशन ले जाने पर आंगनवाडी से होगी पूछताछ

शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा परौर की आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए आए पोषाहार को बाजार में बेचने के आरोप लगाया गया है बुधवार को रिफायंड, दलिया, चने की दाल आदि के पैकेट गाड़ी में भरकर जा रहा था।इस सुचना सूचना पर ग्रामीणों ने पोषाहार को पकड़ लिया करीब पांच किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया और सामान उतरवा लिया। । विभाग ने फिलहाल पोषाहार प्रधान को सौंप दिया। क्षेत्र के हबीबुल्लापुर उर्फ अमृतापुर के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों व महिलाओं के लिए पोषाहार व अन्य सामान का कभी वितरण नहीं होता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, पर कोई ध्यान नहीं दिया। सीडीपीओ से मामले की शिकायत की। जिसके बाद उन्होंने सामान को फिलहाल प्रधान के सुपुर्द करा दिया है।।सीडीपीओ रामसूरत मौर्य ने कहा कि कार्यकत्री को पोषाहार व अन्य सामान गांव से बाहर नहीं ले जाना चाहिए था। राशन को ग्राम से बाहर ले जाने का कारण आंगनवाडी वर्कर द्वारा पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी

फर्रुखाबाद  मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने भरखा, जिठौली पट्टी दारापुर गांव में वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ आंगनबाउ़ी कार्यकर्त्री अनुपस्थित मिलीं। जिठौली गांव में 12.30 बजे टीकाकरण चल रहा था। जिठौली गांव में आंगनबाउ़ी कार्यकर्त्री गार्गी, जसोदा, किरन गैरहाजिर मिली। जिस पर सी डी ओ ने गैरहाजिर आंगनवाडी वर्करो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पट्टी दारापुर में सीडीओ को एएनएम ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री गांव में लोगों को टीकाकरण को बुलाने गयी हैं।

कानपुर देहात के सरवन खेड़ा ब्लॉक के रायपुर कुकहट गांव में आंगनवाड़ी केंद्र में लगा हैंडपंप विगत कई महीनों से खराब पड़ा है। आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों गर्भवती महिलाओं को पेयजल संकट हो रहा है। जबकि इसी नल से आस पास के घरो एवं एवं दुकान दार भी पानी लेते है लेकिन विभागीय लोग खराब हैंडपंप को ठीक कराने क नाम पर उदासीन रुख अपना रहे हैं।

भदोही के ज्ञानपुर में कुपोषित बच्चों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है। केंद्र के चिकित्सक डा. रोहित शर्मा ने बताया कि तीन माह में कुल 43 कुपोषित बच्चे मिले थे। इन बच्चों का केंद्र में उपचार हुआ और 75 स्वास्थ हो गए हैं। जो बच्चे स्वास्थ हुए हैं उनका भी केंद्र पर नियमित बुलाकर वजन किया जा रहा है। जबकि तीन कुपोषित बच्चों को मां संग भर्ती किया गया है। केंद्र में कुपोषित बच्चा व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है। बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र पर लाने का काम कर रही हैं। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में कुपोषण की समस्या से जूझ रहे बच्चों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। जो बच्चे पतले हों, पेट निकला हो, चेहरे पर सुस्ती व उम्र के हिसाब से कमजोर दिखें तो कुपोषण का शिकार हो सकते हैं।

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे

एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

सीडीपीओ कार्यालय का ताला तोड़ चोर ले गये तेल और दाल

संत कबीर नगर बघौली ब्लाक परिसर में स्थित सीडीपीओ कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला बुधवार को टूटा मिला। जब स्टाक रजिस्टर में मिलान किया तो 126 पैकट रिफाइंड तेल, दाल आदि समान गायब मिला। सीडीपीओ वीके त्रिपाठी ने तत्काल ने स्टाक रूम से 126 पैकट रिफायंड तेल, दाल आदि समान गायब होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे बखिरा चौकी प्रभारी हरेन्द्र पाठक सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर जांच में जुट गए। प्रभारी श्री पाठक ने पहुंचते ही कर्मचारी की उपस्थिति जानी तो पता चला की चपरासी छुट्टी पर गया है। और इस घटना में कार्यालय का चपरासी शामिल है वहीं चोरी में चपरासी का नाम आने की आशंका पर सीडीपीओ ने बाद में चोरी की बात से इनकार दिया। और इसे विभागीय मामला बताया अब सीडीपीओ पर प्रशन उठ रहे हैं कि जब चोरी नहीं हुई तो पुलिस को क्यों बुलाया। वहीं चौकी प्रभारी हरेन्द्र पाठक ने बताया कि सीडीपीओ के चोरी होने की सूचना पर पहुंच कर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर अवश्यक र्कारवाई की जाएगी।

इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह बघौली ब्लाक परिसर में स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर सीडीपीओ पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। जब स्टाक रजिस्टर में मिलान किए तो 126 पैकट रिफाइन तेल. दाल के साथ ही अन्य सामान गायब मिला। इसी बीच किसी ने बताया कि कार्यालय का चपरासी ने शायद सामान कहीं और रखा है। इस पर सीडीपीओ ने इस विभागीय मामला बताकर पुलिस को वापस जाने को कहा। इस संबंध में चौकी प्रभारी हरेंद्पाठक ने कहा कि पहले सीडीपीओ ने फोन कर चोरी की सूचना दी। फिर उन्होंने इसे विभागीय मामला बताया।और बाद में विभाग लीपापोती करने लगा। सीडीपीओ ने पहले चोरी स्वीकार कर पुलिस को सूचना दी। फिर नकार रहे। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

आंगनवाडी करेगी 18726 रुपये की कीमत के पुष्टाहार की भरपाई

कासगंज के ग्राम पंचायत छिछौरा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम यादव ने लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण नही किया इस मामले में सीडीपीओ द्वारा की गई जांच में दोषी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पुष्टाहार की कीमत की वसूली की जाएगी। धनराशि जमा न करने पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी होगी। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार चौहान को कुछ पात्रों द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत छिछौरा की आंगनबाड़ी पूनम यादव ने बीते वर्ष जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में पुष्टाहार का वितरण नहीं किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मामले की जांच बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमलता को दी। सीडीपीओ द्वारा प्रकरण की जांच की गई। पात्रों से पूछताछ के बाद स्टाक का मिलान किया गया और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए गए। इस जांच में आगनबाड़ी पूनम यादव को दोषी पाया गया। जांच अधिकारी ने जांच आख्या जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार को प्रेषित की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 18726 रुपये की कीमत के पुष्टाहार की गडबडी सामने आई है। इस पोषाहार की गडबडी के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह में धनराशि जमा नहीं की जाती है तो आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!