500 पदो के लिये 12 हजार आवेदन, ग्रेजूवेट महिलाओ ने किया 7 हजार की नौकरी के लिये आवेदन
आंगनवाड़ी न्यूज

प्रदेश के लगभग सभी जिलो मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदो पर ऑनलाइन आवेदन लिये जा चुके है। अब इन आवेदनो के अभिलेखो का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी जिसमे पात्र महिला अभ्यर्थियो को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
अलीगढ़ जिले मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पांच सौ रिक्त पदो के सापेक्ष 12 हजार ऑनलाइन किये गए है। बाल विकास मे आंगनवाड़ी के पद पर जिले की उच्च शिक्षित बेरोजगार महिलाओ ने आवेदन किये हैं। इन आवेदक महिलाओ मे ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट महिलाएं भी शामिल है।
प्रदेश मे बढ़ती बेरोजगारी के कारण इस मानदेय सेवा वाली आंगनवाड़ी के पद पर मात्र 500 पद के लिये 12 हजार महिलाओ ने आवेदन किया है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर शासन द्वारा 7 हजार मानदेय दिया जाता है। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी को किसी भी श्रेणी का कर्मी नहीं माना जाता है।
बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के पद के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है।आंगनवाड़ी भर्ती के लिए महिला आवेदक की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला उसी क्षेत्र की मूल निवासी होनी चाहिए। इस भर्ती मे विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।
वर्तमान समय मे जिले के कुल आंगनवाड़ी केन्द्रो पर 3 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नियुक्त है। जबकि जिले मे 3500 पदो पर आंगनवाड़ी की नियुक्ति होनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले मे नयी आंगनवाड़ी के आने से केन्द्रो पर संचालित होने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने मे आसानी होगी।
जिले के डीपीओ केके राय का कहना है कि जिले में 12 ब्लाकों के 25 से अधिक आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण शुरू किया गया है। सीडीओ की निगरानी में निर्माण कार्यों की मानीटरिंग चल रही है। साथ ही चयनित ब्लाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चो के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
जिन परियोजनाओ मे आंगनवाड़ी केन्द्रो की मरम्मत की आवश्यकता है उन केन्द्रो के लिए शासन ने बजट जारी किया है। जिले की 13 परियोजना के 145 आंगनवाड़ी केन्द्रो की मरम्मत की जायेगी। प्रति केंद्र शासन ने 3 हजार रुपये निर्धारित किये है। बाल विकास विभाग ने जिले के लिए कुल 435000 रुपये की धनराशि आवंटित की है।
ये भी पढे ….आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए शासन ने किया बजट जारी
आंगनवाड़ी केंद्रों पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बढ़ाई सख्ती, पोषाहार के सैंपल लिए