चिन्हित किए गए 200 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 16 प्रकार की किट भेजी
आंगनवाड़ी लर्निंग कार्नर
देवरिया जिले मे अलग अलग ब्लाकों में दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष किट दी जायेगी। राज्यपाल द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर इन केन्द्रो को चिन्हित किया गया था। इन आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कायकल्पित व बर्तन की व्यवस्था की जायेगी।
जिले के दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग कोर्नर के रूप मे विकसित किया जा रहा है इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से छ: वर्ष के नौनिहालों को कुल सोलह प्रकार के किटों का वितरण किया जा रहा है। राज्यपाल द्वारा चयन किये गए इन आंगनवाड़ी पर विभाग के माध्यम से किटों को भेजा जा रहा है।
वर्तमान समय मे बाल विकास विभाग द्वारा जिले के कुल 16 विकास खंडों में 3243 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे है। इन केन्द्रो पर पंजीकृत लगभग 1 लाख 27 हजार बच्चो को प्री प्राइमरी के तहत बच्चो को शिक्षा दी जा रही है।
इसके लिए राज्यपाल द्वारा जिले मे दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है इन कायकल्पित व बर्तन की उपलब्धता वाले केन्द्रो पर पढ़ने वाले बच्चो को 16 प्रकार की किट को उपलब्ध कराया जा रहा है। इन किट मे बच्चो के खेलकूद सामग्री से लेकर उनके बैठने व पढ़ाई की सामाग्री को शामिल किया गया हैं।
किट मे शामिल सामाग्री
राज्यपाल द्वारा भेजी गयी किट मे इन सामाग्री को शामिल किया गया है। इसमे बेबी ट्राई साइकिल, रॉकिंग बेबी हॉर्स, प्लास्टिक मॉड्यूल नंबर मॉडल, प्लास्टिक मॉड्यूल अल्फाबेट मॉडल, प्लास्टिक फ्रूट मॉडल, एनिमल मॉडल, बिल्डिंग ब्लॉक, पजल, प्लास्टिक बाल, क्ले रिंग, स्टोरी बुक, एजुकेशन मैप, किडने, शेप टेबल, चेयर, व्हाइट बोर्ड, डस्टर, मार्कर उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही राज्यपाल द्वारा भेजी गयी इन किटों मे लर्निंग उपकरणों के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी के अक्षरों सहित अन्य विभिन्न जानकारियां भी दी जाएगी।
One Comment