आंगनवाड़ी केंद्रों मे गतिविधियों के खर्च के लिए मिलेंगे 250 रूपये, कैलेंडर जारी
आंगनवाड़ी गतिविधियां
उत्तरप्रदेश के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रो पर होने वाली समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है। इस आदेश मे आयोजन मे होने वाले खर्च के सम्बंध मे धनराशि का ब्योरा भी बताया गया है
इस आदेशानुसार प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रो पर दी जाने वाली सेवाओं के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों 0 से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री,महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने, स्वस्थ पोषण व्यवहारों को अपनाने, समाज में जागरूकता बढ़ाने तथा परिवारों के व्यवहार परिवर्तन के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रो पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 की गाइडलाइन के अनुसार 2 समुदाय आधारित गतिविधि के आयोजन के लिए 250 रुपये दिये जाते है। ये राशि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन पर होने वाले खर्च के आधार पर दी जाती है।
आंगनवाड़ी केन्द्रो पर समुदाय आधारित गतिविधियो के आयोजन पर दी जाने वाली धनराशि 250 रुपये निम्न विवरण के अनुसार खर्च की जायेगी।
- गतिविधि आयोजन से संबन्धित सामग्री के लिए रु0 100.00 रुपये
- खान-पान-चाय/स्नैक्स के लिए 125.00 रुपये
- कोई अन्य खर्च के लिए 25.00 रुपये
विभाग द्वारा जारी आदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो पर गतिविधियो के आयोजन के आयोजन के सम्बंध मे निम्न दिशा निर्देश जारी किये गए है।
- गतिविधि का आयोजन की अवधि कम से कम एक से डेढ़ घण्टे होना चाहिए।
- गतिविधि में शामिल होने वाले पात्र लाभार्थियों का चयन सही तरीके से होना चाहिए
- 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राशन दिवस और पहले तीन माह की गर्भवती महिला की गोदभराई होगी।
- छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर बुलाया जाये
- अन्नप्राशन तथा गोदभराई के समय बच्चों व गर्भवती महिलाओं का वजन व लम्बाई ऊचाई अवश्य लिया जाये।
- गतिविधियों के आयोजन की फीडिंग पोषण ट्रैकर पर अवश्य की जाये।
- बच्चों के दादा दादी, नाना नानी व घर के अन्य सदस्यों को आयोजन मे जरूर बुलाया जाये।
- समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन सम्बन्धी मासिक प्रगति रिपोर्ट व त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर रखा जाये।
- आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आयोजित समुदाय आधारित गतिविधि की सूचना विभाग द्वारा प्रेषित प्रारूप में हर माह अनिवार्य रूप से अंकित की जाये।
जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक आंगनबाड़ी केन्द्रो मे आयोजित होने वाली समुदाय आधारित गतिविधियों का कैलेण्डर
ये भी पढ़े …
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलने वाली पीएलआई मे बड़ा खेल, हर महीने 500 रुपए देकर मिलती है
आंगनवाड़ी केंद्रों मे पोषाहार वितरण का आदेश जारी,इन जिलों मे मिलेगी मसूर की दाल
समूह चलाने वाले घर से बेच रहे आंगनवाड़ी केंद्रों का राशन,सीडीपीओ भी है परेशान