आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़गोरखपुर

418 पदो के सापेक्ष 304 महिलाओं का हुआ आंगनवाड़ी के पद पर चयन

आंगनवाड़ी भर्ती 2025

गोरखपुर जिले के बाल विकास विभाग मे डीपीओ द्वारा 418 आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए नवम्बर 2024 में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। अब सभी पात्र महिला अभ्यर्थियो के आवेदनो और अभिलेखो की जांच कर रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

जिले के विभागीय कार्यालय पर कुल रिक्त 418 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पदो के सापेक्ष 304 महिलाओ अभ्यर्थियों का चयन करते हुए सूची जारी कर दी गयी है। पहले चरण में जिले के 9 ब्लाक से 92 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन सूची जारी की गयी है जबकि दूसरे चरण में 10 ब्लाक में 212 चयनित अभ्यर्थियों के नाम की सूची विकास भवन के साथ ब्लाकों में चस्पा दी गई है।

जिले के डीपीओ अभिनव मिश्रा का कहना है कि पहली सूची गुरुवार की देर रात को जिलाधिकारी द्वारा नामित कमेटी की संस्तुति पर 9 ब्लाकों का परिणाम घोषित किया गया है अब बाकी बचे हुए 212 पदो के लिए चयनित महिलाओ का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। अभी तक कुल चयनित 304 महिलाओ को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

ब्लॉक चयनित आंगनवाड़ी की संख्या
बेलघाट 11
गोला 16
बड़हलगंज 17
ब्रह्मपुर 6
बांसगांव 28
कौड़िया 7
खजनी 9
खोराबार5
पिपराइच8
पाली 9
पिपरौली9
कैम्पियरगंज 14
सरदारनगर 15
सहजनवा16
गगहा 51
चरगांवा 14
उरुवा 17
भटहट में 40 40
कौड़ीराम में 1212

जिले मे भर्ती का ब्योरा

जिला गोरखपुर
टोटल पदो की संख्या 418
आवेदन की अंतिम तिथि 16/12/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश/विज्ञप्तिक्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *