अन्य विभागलखनऊश्रमिक कार्ड

31 दिसंबर तक करे पंजीकरण, योगी सरकार खाते में भेजेगी एक हजार

श्रमिक कार्ड बनाये

लखनऊ योगी सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को एक एक हजार रुपए खाते में भेजेगी इसके लिए ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जिनका ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर तक पंजीकरण हो जाएगा। प्रदेश सरकार उन्हें 1000-1000 रुपये की दर से दो किस्त भरण पोषण के लिए प्रदान करेगी।

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्लिक करे ….घर बेठे श्रमिक कार्ड केसे बनाये

श्रमिक कार्ड के लाभ : प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक कार्ड धारको के खाते में एक एक हजार खाते में भेजेगी श्रमिक कार्ड बनने के कई अन्य लाभ भी सरकार द्वारा सुविधा मुहैया करायी जा रही है जिसमे प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु होने की स्थिति में 02 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी पंजीकृत श्रमिक कार्ड धारक के परिवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 05 लाख तक की चिकित्सा सुविधा प्रति परिवार प्रति वर्ष देने को प्रावधानित भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर किया जा रहा है।

उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्रा बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से अपील किया कि वे अपना पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर स्वयं अथवा किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केन्द्र के माध्यम से निशुल्क कराएं। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है तो घर बेठे भी अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड बना सकते है ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के मामले में गोरखपुर 1012216 पंजीयन करते हुए प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। कुशीनगर जिला 977084 पंजीयन के साथ प्रदेश में चौथे महराजगंज 916754 पंजीयन के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर है। इस प्रकार गोरखपुर मण्डल के तीन जनपद प्रदेश के शीर्ष 10 जनपदों में सम्मलित है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!