अमरोहाआंगनवाड़ी न्यूज़

4 महीने से बिना किसी सुचना के अनुपस्थित रहने वाली सहायिका ने हाजिरी को लेकर कार्यकत्री के साथ की मारपीट ,कुंडल भी खीचे

आंगनवाडी न्यूज़

अमरोहा  जनपद में गांव औरंगाबाद के आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा रजिस्टर पर हाजिरी लगाने को लेकर आंगनवाडी सहायिका से हुए विवाद में दोनों में मारपीट हो गयी । इसमें सहायिका द्वारा जाति सूचक गालियां देने पर और आपस में हुई खींचतान में सहायिका ने कार्यकत्री के कानों से सोने के कुंडल भी खींच लिए। इस विवाद में कार्यकत्री द्वारा कोर्ट की शरण लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी है अदालत के आदेश पर पुलिस ने इस आरोप में आंगनवाडी सहायिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जनपद के कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में आंगनवाडी कार्यकत्री और सहायिका के बीच विवाद हो गया। गाँव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत सीमा देवी पत्नी नरोत्तम सिंह आंगनवाडी कार्यकत्री हैं जो इसी गांव की रहने वाली है। इसी आंगनवाडी केंद्र पर कार्यरत सहायिका कविता पत्नी विनोद कुमार क्षेत्र के ही गांव सिरसा मोहन की निवासी है । आंगनवाडी कार्यकत्री सीमा देवी का कहना है कि सहायिका कविता पिछले 1 अप्रैल से 2022 तक बिना सूचना दिए आंगनवाड़ी केंद्र से गैर हाजिर चल रही है।

सहायिका कविता ने केंद्र पर पहुच कर आंगनवाडी सीमा से हाजिरी लगाने के लिए रजिस्टर मांगा तो सीमा देवी ने लम्बी छुट्टी के बारे में टोकते हुए रजिस्टर देने से मना कर दिया। हाजिरी और रजिस्टर न देने की बात पर झल्लाकर कविता ने कार्यकत्री को जाति सूचक भाषा का इस्तेमाल कर भद्रता शुरू कर दी । और केंद्र का हाजिरी रजिस्टर भी छीनकर फाड़ दिया। बढे वाद विवाद को लेकर आपस में खींचातानी भी शुरू हो गयी और इसी बीचे सहायिका ने कार्यकत्री के कानों से सोने के कुंडल भी उतार लिए।

सीमा और कविता के विवाद का शोर सुनकर विधालय के शिक्षक धर्मेश सिंह व रसोइया मंजू देवी भी वंहा आ गई। विवाद का कारण सुनकर शिक्षक ने सहायिका को समझाने की कोशिश की लेकिन सहायिका कविता शिकायत करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी देकर वंहा से चली गई। विवाद और जातिसूचक शब्दों को लेकर कार्यकत्री सीमा ने कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन स्थानीय पुलिस ने सीमा के प्रार्थना पत्र परकोई सुनवाई नहीं की। जिसके कारण सीमा ने कोर्ट का सहारा लिया ।

प्रभारी निरीक्षक प्रवेज कुमार चौहान ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी कविता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!