भ्रष्टाचार

5 से लेकर 10 साल तक जमे रहे डीपीओ, नही हो रहे तबादले,दागी डीपीओ बरकरार

आंगनवाड़ी न्यूज़

लखनऊ। बाल विकास सेवा एवंपुष्टाहार विभाग में पारदर्शी तरीके सेतबादले के लिए तय मानकों की खुलकर धज्जियां उड़ी हैं। हाल में कई जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) के तबादले मानकों के विपरीत किए जाने का मामला सामने आया है। सरकारी नीति के मुताबिक कोई भी डीपीओ एक जिले में अधिकतम तीन साल से अधिक नहीं रह सकता है। इस साल के लिए जारी तबादला नीति में भी यही मानक रखा गया था। साथ ही यह भी प्रावधान है कि अधिकतम 20 प्रतिशत कर्मी का ही तबादला किया जा सकेगा। मगर, ऐसे आधा दर्जन डीपीओ का तबादला नहीं किया गया है, जो पिछले 4 से 10 साल से एक ही जिले या मंडल में जमे हैं।

10 साल से एक ही जिले में जमे डीपीओ

नामजिला वर्ष
अनुपमा शांडिल्यमुरादाबाद10
हेमन्त सिंहगोरखपुर7
भरत प्रसादफरुर्खाबाद6
अजित कुमारसोनभद्र5
मनोज रावप्रयागराज5
अखिलेन्द्र दुबेलखनऊ4
मोहम्मद जफरकानपुर5

मात्र डेढ़ से दो वर्ष में हुआ इन डीपीओ का ट्रांसफर……

जाने किन किन डीपीओ का तबादला

नामवर्तमान तैनाती तबादला
वाणी वर्मामुजफ्फरनगरमिर्जापुर
इफ्तखार अहमदवाराणसीजालौन
शैलेन्द्र कुमार रायमहारजगंजकुशीनगर
दुर्गेश प्रताप सिंहउन्नाववाराणसी
कृष्ण मुरारीबलरामपुरबलिया
दुर्गेश कुमारमऊमहारजगंज

स्थान्तरण किये गए अधिकारियों के बारे में निदेशक महोदया डॉ. सारिका मोहन ने बताया कि तबादले में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है। चूंकि अधिकतम 20 प्रतिशत कार्मिकों के ही तबादले किए जाने थे। इसलिए समय पूरा होने के बाद भी सभी लोगों का तबादला नहीं किया जा सकता।

ये भी देखे…

बाल विकास एवं पुष्टाहार में विभागीय मंत्री भी भ्रस्टाचार से अछूते नही है

तबादला हुए अधिकारियों के बीच दो ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं। लेकिन इनका काफी वर्षों से एक ही जिले में तैनात होने के कारण तबादला नही किया गया है

मनोज राव

इनके खिलाफ प्रयागराज में कुंभ घोटाले के खिलाफ सतर्कता जांच चल रही है। आरोप है कि इन्होंने एक टेंट कंपनी का फर्जी बिल वाउचर लगाकर 35 गंभीर आरोपी लाख रुपये का भुगतान जांच से घिरे होने और सीडीओ की जांच पूरी करा दिया था। गोंडा में तैनाती के दौरान इन पर भी आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में वित्तीय अनियमितता बरतने के मामले की जांच हो रही है।

मोहम्मद जफर।

ये जुलाई 2016 से कानपुर में तैनात हैं। इन्हें महिला सहकर्मी के साथ अश्लीलता का आरोप लगने के बाद लगभग एक साल से मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इन पर भी गोंडा में तैनाती के दौरान पोषाहार को हुए नुकसान के मामले में वसूली हो रही है।

आंगनवाड़ी भर्ती में लापरवाही पर सीडीओ ने डीपीओ का वेतन रोका

हरदोई में इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया चल रही है। निदेशालय से जारी आदेशानुसार भी अभी तक जिले में भर्ती शुरू नही हो सकी है विभाग से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बीती 16 जुलाई को सीडीओ आकांक्षा राना ने नियुक्ति संबंधी पत्रावली में पदों का आरक्षण निर्धारण करने के निर्देश देते हुए इसकी भी पत्रावली तैयार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा से कहा था। प्रेषित की गई पत्रावली को लेकर कुछ और जानकारियां भी मांगी गईं थीं, लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी 16 जुलाई को ही बिना सूचित किए अवकाश पर चली गईं। सीडीओ आकांक्षा राना ने इस पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी इस पत्रावली को तैयार करने में हीलाहवाली की गई। बार-बार निर्देश देने के बाद भी आधी अधूरी पत्रावली प्रस्तुत की गई। सीडीओ ने पूरे प्रकरण के लिए कठोर चेतावनी देते हुए पत्रावली तैयार होने और डीएम से अनुमोदित होने तक जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा का वेतन रोक दिया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!