आंगनवाड़ी न्यूज़आदर्श आंगनवाडी केंद्रबाराबंकी

जिले के 50 आंगनवाड़ी केंद्रों का हुआ चयन,दिया जायेगा नया लुक

आंगनवाड़ी न्यूज

बाराबंकी जिले मे चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चो को उच्च शिक्षा देने के लिए शासन द्वारा शैक्षिक रूप से मॉडल बनाए जाने की कवायद शुरू हो गयी है। सरकार का मानना है कि आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों को प्री प्राइमरी के तहत बेहतर शिक्षा के साथ साथ सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाये इसके लिए सभी प्रयास किये जाएंगे।

जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाया जायेगा इसके लिए पहले चरण में 50 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। इन मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्रो का आधुनिकरण किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर शैक्षिक रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाए जाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।

इन मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्रो पर टाइलीकरण के साथ ही बाला पेंटिंग, स्लाइडर, झूला, राउंड टेबल, अल्फाबेट्स इत्यादि का कार्य कराया जायेगा। इसके लिए शासन से बजट जारी कराया गया है। प्ले स्कूल की तरह आंगनवाड़ी केन्द्रो पर सभी खेल सामाग्री उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए लगभग एक करोड़ रुपये का बजट क्रिटिकल गैप फंड से उपलब्ध कराया है। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को ज़िम्मेदारी दी है अब यही विभाग इन मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्रो का निर्माण करेगा। उम्मीद है कि इन केन्द्रो का प्रस्ताव तैयार कराकर काम शुरू कराया जायेगा।

इन आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ चयन

क्षेत्र चयनित गाँव
बंकीधरसनिया, रामपुरजोगा, गनौरा, बनीकोडर के सादुल्लापुर, मऊ द्वितीय, अहमदपुर द्वितीय
देवा ढिढोरा, व मलूकपुर भटेहटा
सूरतगंजमथुरा द्वितीय, उमरीशाहपुर द्वितीय, पटौंजा प्रथम
मसौली सिसवारा,रायपुर, वरियापुर द्वितीय
पुरेडलई फत्तापुरकला तृतीय, सुखीपुर द्वितीय, सिकरी
हरख मोहने, सोहिलापुर, करौंदीकला
रामनगरपूरे किन्हौली प्रथम, बढ़नपर प्रथम तेलवारी
शहरी क्षेत्रकाशीराम कॉलोनी प्रथम, गुलरिया गार्दा सात
सिद्धौरमुरलीगंज तृतीय, भरथई, शेषपुर दामोदर
फतेहपुरछंदवल, रहिलमाऊ द्वितीय, विशुनपुर, मीरनगर, कटघर प्रथम
निंदूराओदरिया, अनवारी द्वितीय, निंदूरा प्रथम, बहरौली तृतीय

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

One Comment