आंगनवाड़ी न्यूज़जौनपुर

500 ग्राम पाउडर का दूध 63 बच्चो को पिलाया

जौनपुर में 500 ग्राम दूध पाउडर 63 बच्चों को पिलाया

जौनपुर में 500 ग्राम पाउडर दूध घोलकर 63 बच्चों में पिलाने का मामला मछलीशहर के अइलहा प्राथमिक विद्यालय का है। मिड-डे-मील के मीनू के अनुसार बुधवार को प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सौ ग्राम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को डेढ़ सौ ग्राम शुद्ध दूध दिया जाना है। पड़ताल दौरान मछलीशहर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अइलहा में जागरण टीम जब सुबह लगभग 11.40 बजे पहुंची तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक बांकेलाल पांडेय वेतन निकालने गए थे। सहायक अध्यापक अमित कुमार नाविक ने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 160 है, जिसमें 63 छात्र-छात्रएं मौजूद हैं। छात्रों को मीनू के अनुसार भोजन में तहरी खिलाई गई, जबकि 500 ग्राम के पाउडर दूध का घोल बनाकर 63 बच्चों को दूध दिया गया। भदोही के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तलवा 70 बच्चों के लिए सात किलो चावल एक किलो आलू व आधा किलो मटर की तहरी बनाई गई थी। एक किलो पाउडर दूध में पानी मिलाकर 70 विद्यार्थियों को दूध पिलाने की खानापूर्ति की गई।
शासन ने मिड डे मील योजना में दूध को शामिल किया कि सरकारी स्कूल के बच्चे इससे बलवान व बुद्धिमान बनेंगे। लेकिन, मिड डे मील की व्यवस्था अब भी उस पुरातन युग की याद दिलाती है जब आदमी चुल्लू में पानी पीता था। शासन से बर्तन मद में राशि मिलने के बाद भी मीरजापुर जिले की चुनार तहसील के बहरामगंज प्राइमरी स्कूल में बच्चों को थाली में दूध पिलाया जा रहा है। यह स्थिति तब है जब कुछ माह पूर्व इसी जिले में बच्चों को ‘पौष्टिक नमक-रोटी’ खिलाने को लेकर हंगामा मच चुका है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!