आंगनवाड़ी न्यूज़उन्नावसंत कबीरनगर

7 अक्टूबर से 21 तक चलेगा दस्तक अभियान, आशा और आंगनवाडी भरेंगी एक ही रजिस्टर

आंगनवाडी न्यूज़

संतकबीरनगर उत्तरप्रदेश में आगामी विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारी के तहत विकास भवन सभागार में बुधवार को अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने करते हुए कहा कि दस्तक अभियान में महाअभियान के तहत कार्य करना है। इसमें सभी विभाग द्वारा सभागिता की जाएगी

1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत बुखार, जुकाम व खांसी के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा। इस कार्य को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा पूरा किया जाएगा। आशा और आंगनवाडी वर्कर घर घर जाकर पूरे परिवार का विवरण एक रजिस्टर पर अंकित करेंगी

इस अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सबसे पहले गांव में जाएंगी। उसके बाद एक घर पर रहने वाले पूरे परिवार का विवरण अंकित करेंगी। यदि परिवार में किसी को दो हफ्ते तक लगातार खांसी आ रही है तो उन्हें जिला क्षय रोग कार्यलय पर सूचना देकर जांच करवाएंगी। यदि कोई कुपोषित बच्चा है तो उसका पूरा विवरण आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री अपने विभाग के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल में बने एनसीडी वार्ड में भर्ती करवाएंगी।

उन्नाव एक अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर डीएम अपूर्वा दुबे ने टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की। इस बैठक में सीएमओ को निर्देशित किया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए तथा स्वास्थ्य स्टाफ को अभियान से पूर्व प्रशिक्षित कर,लॉजिस्टिक आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करें।संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह स्वयं अपनी देख रेख में विभाग के कार्यों को संपादित कराएंगे।

,

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!