आंगनवाड़ी न्यूज़गाजीपुरलखनऊ

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंगनबाड़ी से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे

आंगनवाडी न्यूज़

लखनऊ  उत्तरप्रदेश की बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव तथा राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक अनीता सी.मेश्राम ने पोषण पाठशाला के आयोजन में कहा है कि प्रदेश सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘‘माँ का दूध हर बच्चे का अधिकार और प्रकृति का उपहार’’ के संदेश के साथ उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कार्यक्रमों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्द्वन एवं तकनीक के उपयोग से उनकी कार्य कुशलता को बढ़ाया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोषण पाठशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए पिछले वर्ष स्मार्टफोन और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस उपलब्ध कराई गई है, इन स्मार्ट फोन की मदद से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नियमित रूप से बच्चों का वजन व लम्बाई की माप ली जा रही है। उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी कर पोषण स्तर में सुधार लाया जा रहा है।

राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव की परिकल्पना के द्वारा पोषण पाठशाला का आयोजन किया जा रहा हैसमाज के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किए गए पोषण अभियान का मुख्य फोकस जन-भागीदारी व जन-आन्दोलन है। जन्म के एक घंटे के अन्दर मां का दूध अनिवार्यत: पिलाने और छ: माह तक केवल मां का दूध (पानी, शहद, घुट्टी आदि कुछ भी नहीं पिलाना है) पिलाने की महत्ता, आवश्यकता तथा उसके लाभ के साथ-साथ समाज में फैली भ्रान्तियों के संबंध में लाभार्थियों को परामर्श दिया गया। लखनऊ, श्रावस्ती, बहराइच, मुरादाबाद, आगरा आदि जनपदों से 14 लाभार्थियों (गर्भवर्ती एवं धात्री महिला) द्वारा प्रश्न पूछे गए प्रश्न का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया है ।

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंगनबाड़ी को दिए गए स्मार्टफोन के माध्यम से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हिमाचल प्रदेश के शिमला से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलने वाली योजनाओं को लेकर भी संवाद स्थापित करेंगे।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में समस्त आंगनबाडी कार्यकत्री अपने-अपने केंद्रों पर वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुड़ेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के की ओर से चलने वाली योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को लेकर संवाद करेंगे।

गाजीपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री शिमला से वर्चुअल संवाद सुबह 10:15 से 10:50 बजे तक करेंगे। इसमें जनपदों के लाभार्थी भी शामिल होंगे। गाजीपुर के 4127 आंगनबाड़ी केंद्रों से आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ओर से दिए गए स्मार्टफोन के माध्यम से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पोषण अभियान पर भी चर्चा करेंगे। इस संवाद को सुनकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री इस अभियान को और बेहतर अंजाम दे सकेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने कहा कि संवाद के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को कैसे संतृप्त किया जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव जो पूरे देश में चल रहा है। इस मौके पर योजनाओं के माध्यम से सभी को गरिमामय जीवन जीने के लिए तैयार करने के लिए चर्चा प्रस्तावित की गई है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles