अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्रमोशन न्यूज़

Aanganwadi news update: कार्यकत्री से सुपरवाइजर बनी आंगनवाड़ी को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री

आंगनवाड़ी पदोन्नति न्यूज

देहरादून बाल विकास विभाग में 167 सुपरवाइजरों का चयन (150 आंगनबाड़ी वर्कर और 17 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर) प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अब इन सभी चयनित वर्करो को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास पर 22 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

वर्ष 2016-17 के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग में यह पहला अवसर है जब आंगनबाड़ी वर्करो को पदोन्नत कर सुपरवाइजर के पदों पर चयन किया गया है। उस समय 36 आंगनबाड़ी वर्कर का चयन हुआ था। लेकिन अब इसमें 150 आंगनबाड़ी वर्कर और 17 मिनी आंगनबाड़ी वर्करों का चयन हुआ है। 22 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में इन सभी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास पर नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे।

बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहली बार आनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त कर मेरिट बनाई गई है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया है। मंत्री रेखा आर्या ने सभी चयनित सुपरवाइजरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्करो के हितों के लिए पूरी सजगता से कार्य कर रही है। इसी क्रम मे सुपरवाइजर पदों पर चयन से इनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। अब इन आंगनवाड़ी वर्करो को राज्य कर्मी का दर्जा मिल जायेगा

मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि बाल विकास विभाग ने पहले सुपरवाइजर के रिक्त 125 पद विज्ञापित किए थे। इनमें 114 आंगनबाड़ी और शेष मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन होना था। लेकिन यह प्रकरण न्यायालय में चला गया जिससे विचाराधीन होने के कारण चयन प्रकिया में काफी समय लग चुका है

लेकिन अब इस समय की क्षतिपूर्ति आंगनबाड़ी वर्करो को न करनी पड़े इसलिए जून 2023 तक रिक्त हुए सुपरवाइजर के पदों को विज्ञापित करते हुए 172 पदों पर चयन का निर्णय लिया गया है । इसमें से शैक्षिक योग्यता से संबंधित विषय न्यायालय में विचाराधीन होने के दृष्टिगत न्यायालय के अंतिम आदेश तक पांच पदों को चयन प्रक्रिया में रिक्त रखा गया है।

ये भी पढे …आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉटकुक्ड बनाने और वितरण का कार्य सहायिका करेंगी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles