आंगनवाड़ी न्यूज़पुष्टाहारबस्तीभदोहीमिर्जापुरविरोध,प्रदर्शनसोनभद्रस्वयं सहायता समूह

समूह की अध्यक्ष ने किया 10 लाख का गबन ,सीडीपीओ गोदाम में राशन के सैकड़ों पैकेट खा गये चूहे

आंगनवाडी न्यूज़

सोनभद्र अनपरा के एनसीएल की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा के मार्गदर्शन में मुहिम ह्लपंख प्रसारह्व के अंतर्गत सिंगरौली में गोद लिए गए गांव कठास स्थित आंगनवाड़ी में सौर विद्युतीकरण का कार्य कराया गया । आंगनवाणी केन्द्र में पंखों , लाइटस आदि की व्यवस्था के साथ वायरिंग का काम भी कराया गया। कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं ह्लजीवन से मैत्रीह्व , ह्लपंखह्व व ह्लज्ञान ज्योतिह्व के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

बिजली की सप्लाई हेतु सोलर पैनल लगाए गए है ताकि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही आंगनवाड़ी के बिजली के बिल को कम किया जा सके। केंद्र में बिजली की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों एवं महिलाओं को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा था।

अब आंगनवाड़ी न्यूज़ पढ़ना और भी हुआ आसान आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करे एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

स्वय सहायता समूह की अध्यक्ष ने किया दस लाख का गबन

मिर्जापुर जनपद के मड़िहान क्षेत्र के हिनौता में संचालित गेंदा स्वयं सहायता समूह के द्वारा पैसा गबन करने के आरोप में महिला कोषाध्यक्ष शेषा देवी निवासी हिनौता को शनिवार को गिरप्तार कर जेल भेजा गया यह मामला एक वर्ष पूर्व का था उस समय आरोपी महिला समूह में कोषाध्यक्ष थी।

सरकार द्वारा महिला के खाते में समूह का संचालन करने हेतु दस लाख चौरासी हजार रुपए समूह की महिलाओं को वितरित करने के लिये दिया गया था लेकिन समूह की अध्यक्ष अनीता देवी व दो अन्य महिलाओं ने मिलकर सरकारी धन को बंदरबांट कर लिया था समूह की बाकी महिलाओं को पैसा न देकर जो महिलाये समूह में नही थी उन महिलाओं में पैसा वितरित कर दिया जब समूह की महिलाओं को पैसा नही मिला तो समूह की सदस्यों ने एडीओ आइएसबी सूर्य नारायण पांडेय को शिकायती पत्र देकर कर्यवाई की मांग की सदस्यों की शिकायत पर आई एसबी की तहरीर द्वारा मड़िहान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

धन गबन की मामले की जांच स्थानीय चौकी इंचार्ज पटेहरा रामनिवास सिंह कुशवाहा को दी गयी थी विवेचना में समूह के द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये जाने पर शनिवार की सुबह घर से महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच पड्ताल शुरू कर दी है।

स्थानीय आंगनवाडी को हटाने के लिए कर दी फर्जी नियुक्ति

भदोही के ज्ञानपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी ने अन्य आंगनवाडी वर्करो के साथ सांसद कार्यालय के पास थानीपुर गांव में पहुच कर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध में सीडीपीओ पर कार्यालय से भगाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई उर्मिला देवी ने नौ किलोमीटर दूरी पर भेजने की शिकायत की।

आंगनवाडी कार्यकत्री उर्मिला देवी ने बताया कि वह वर्ष 2011 से ही डीघ ब्लाक के कालिकानगर में कार्यरत है । लेकिन निजी स्वार्स्थ से हमें नौ किलोमीटर दूर ग्रामसभा बनकट उपवार में भेज दिया गया। साथ ही मेरा मानदेय रोकने के साथ ही हमें परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने सीडीपीओ कार्यालय गई तो मुझे वंहा से डांटकर भगा दिया गया। हमारे ग्रामसभा कालिकानगर में नवधन की कार्यकत्रि को रख लिया गया है। फर्जी तरीके से उस आंगनवाडी की नियुक्ति कर हमें परेशान किया जा रहा है। उर्मिला देवी ने मांग की है कि ऐसे मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषी अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बस्ती के रुधौली क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन का ब्लॉक सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकात्रियां अब ऑनलाइन फीडिंग करेंगी बाल विकास एवं पुष्टाहार पर्यवक्षकों के देखरेख मे एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण पवन कुमार ने दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को गर्भवती, कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों का वजन, धात्री महिलाओं की जानकारी डेली अटेंडेंस आदि सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन एप में भरना होगा।

बभनान में बाल विकास परियोजना गौर ने ब्लॉक के विभिन्न गांव में 618 अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने कुपोषण दूर करने के लिए बाल विकास विभाग विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। इसमें कुपोषण से बचाव के लिए घर-घर दाल, दलिया और तेल का वितरण किया जाता है। गौर ब्लाक के विभिन्न गांव में से 618 बच्चे अति कुपोषित चिन्हित किए गए हैं।

अब आंगनवाड़ी न्यूज़ पढ़ना और भी हुआ आसान आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करे एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

जर्जर पोषाहार के गोदाम में सेकड़ो पैकेट खा गये चूहे

संतकबीर नगर के सेमरियावां बाल विकास परियोजना कार्यालय सेमरियावां का गोदाम अत्यंत जर्जर है। इस गोदाम में हर माह लाभार्थियों को वितरण कराये जाने वाले राशन के सैकड़ो पैकेट पोषाहार के चूहे खा जाते हैं। लेकिन जानकारी होने के बाद भी विभागीय अधिकारी की लापरवाही करते हुए इसी बदहाल गोदाम में पोषाहार रखवा रहे हैं। चूहे के खाने से हर माह पोषाहार की बड़ी तादाद में बर्बादी हो रही है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। जनपद के सेमरियावां ब्लाक परिसर में बाल विकास परियोजना का गोदाम स्थापित है। गोदाम बिलकुल जर्जर हो चुका है। इसका फर्श टूट गया है। फर्श के टूट जाने से चूहों ने गोदाम को बसेरा बना लिया है। इसी गोदाम में हर माह पोषाहार रखा जाता है। कुछ दिन बाद इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए लाभार्थियों में वितरित करवाया जाता है। गोदाम की दशा ठीक न होने की वजह से हर माह सैकड़ों पोषाहार पैकेट बर्बाद होते हैं। जिसकी वजह से बच्चे, किशोरियां व गर्भवती महिलाएं पोषाहार के लाभ से वंचित हो जाती हैं। चिउटना गांव के इरफान अहमद, उसरा शहीद के संदीप कुमार ने बताया कि गोदाम जर्जर है। इसी में पोषाहार रखा जा रहा है। इस बारे में प्रभारी सीडीपीओ रागिनी गौड़ का कहना है कि गोदाम की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles